in

Rohtak News: इलेक्ट्रिक बस और ऑटो चालकों में सवारी को लेकर हुए विवाद में 15 मिनट फंसी रही एंबुलेंस Latest Haryana News

Rohtak News: इलेक्ट्रिक बस और ऑटो चालकों में सवारी को लेकर हुए विवाद में 15 मिनट फंसी रही एंबुलेंस  Latest Haryana News

[ad_1]


23सीटीके47 पीजीआई में एंबुलेंस को रास्ता नहीं मिले पर इलेक्ट्रिक बस चालकों से कहासूनी करते लोग।

राेहतक। पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (पीजीआई) के आपातकालीन विभाग के सामने रविवार दोपहर करीब तीन बजे इलेक्ट्रिक बस व ऑटो चालकों के बीच सवारियों को लेकर विवाद हो गया।

Trending Videos

इस विवाद में मरीज लेकर पहुंची एंबुलेंस फंस गई। एंबुलेंस करीब 15 मिनट तक फंसी रही। इसमें मरीज अंदर ही रहा। इसे इमरजेंसी में जाने का रास्ता नहीं मिलने पर परिजन भड़क गए। इस बीच ऑटो चालक मौका देखकर वहां से निकल गया, जबकि बस चालक से परिजनों की तीखी नोकझोंक हुई। बाद में परिजन अपने मरीज को लेकर चले गए। यह वीडियो कुछ समय पर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

रविवार दोपहर को एक एंबुलेंस मरीज को लेकर पीजीआई के आपात विभाग के बाहर पहुंची। यहां पहले से कुछ ऑटो व इलेक्ट्रिक बस खड़ी थी। बस के आगे लगे ऑटो चालक व बस चालक के बीच कहासुनी चल रही थी। सवारी के लिए बस के आगे ऑटो लगाने के चलते चालक को बीच में बस रोकनी पड़ी। इस कारण एंबुलेंस को आगे जाने का रास्ता नहीं मिला। मरीज की नाजुक हालत के चलते परिजन बिफर पड़े। ऑटो व बस चालकों को फटकार लगाते हुए रास्ता देने के लिए कहा। बाद में परिजन मरीजों को अंदर ले गए। यहां डॉक्टर से जांच कराने के बाद उसे वापस ले गए। यह सारी घटना मौके पर खड़े एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर ली। कुछ समय बाद यह वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसमें चालकों की लड़ाई व परिजनों की नाराजगी साफ नजर आती है।

प्रत्यक्षदर्शी वीरेंद्र ने बताया कि बस के आगे खड़े ऑटो चालकों ने रास्ता नहीं दिया। इस कारण बस को बीच रास्ते में रोकना पड़ा। बस चालक ने रास्ते के लिए ऑटो चालक से कहा तो उनके बीच कहासुनी हो गई। इस बीच एंबुलेंस आया मरीज वहां करब 15 मिनट तक फंसा रहा। गनीमत रही कि किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई।

बस चालकों की ओर से ऑटो चालकों को रास्ता नहीं देने का मामला संज्ञान में आया है। भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो, इसके लिए निगम को बस क्यू शेल्टर बनाने के लिए पत्र लिखा जाएगा।

हंसराज, संस्थान प्रबधंक, रोडवेज डिपो।

[ad_2]
Rohtak News: इलेक्ट्रिक बस और ऑटो चालकों में सवारी को लेकर हुए विवाद में 15 मिनट फंसी रही एंबुलेंस

Rohtak News: 11वीं के छात्र पर सुए से हमला, वारदात सीसीटीवी में कैद  Latest Haryana News

Rohtak News: 11वीं के छात्र पर सुए से हमला, वारदात सीसीटीवी में कैद Latest Haryana News

Chandigarh News: जन स्वास्थ्य में चुनौतियों से निपटने की रणनीतियों पर हुई चर्चा Chandigarh News Updates

Chandigarh News: जन स्वास्थ्य में चुनौतियों से निपटने की रणनीतियों पर हुई चर्चा Chandigarh News Updates