in

रब की सेवा नहीं कर सकते तो जनसेवा करना : मिश्रा Latest Haryana News

रब की सेवा नहीं कर सकते तो जनसेवा करना : मिश्रा Latest Haryana News

[ad_1]


पंडित प्रदीप मिश्रा सिरसा से गाड़ी में रवाना होते हुए।
– फोटो : 1

सिरसा। श्री तारा बाबा कुटिया में रविवार को शिव महापुराण कथा का समापन हुआ। पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज ने सातवें दिन की कथा में जीवन में निरोग रहने और शिव की कृपा प्राप्ति के साधन बताए। उन्होंने कुंदकेश्वर महादेव, संवेश्वर महादेव व अष्टवक्रेश्वर महादेव का जिक्र करते हुए आरोग्य प्राप्ति के लिए तीनों महादेव के स्मरण करने की बात कहीं।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि रब की सेवा नहीं कर सकते तो जनसेवा करना, यह सेवा कभी खाली नहीं जाती है। शिव महापुराण कथा के आखिरी दिन कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा का आरंभ करते हुए कहा कि मानव देह भक्ति, सेवा और दान करने के लिए मिली है। इन सभी से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्त को शिव की कृपा प्राप्त होती है। व्यक्ति में सेवा भाव जरूर होना चाहिए। चाहे सेवा मंदिर में की जाए, कथा पंडाल में की जाए। अगर सेवा करना सीखना है तो गुरुद्वारा में जाओ वहां जाकर पता चलेगा कि सेवा क्या होती, कैसे की जाती है। उन्होंने कहा कि शिवभक्त तारा बाबा कुटिया में संपूर्ण जगत का कल्याण कल्याण करने वाले शिव की कथा का श्रवण करना परम सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा आपने शिवलिंग पर जो जल चढ़ाया है बेल पत्र चढ़ाया है उसे शिव औषधि बनाकर आपको देता है।

कुंदकेश्वर का जाप करने से दूर होता है हर संकट

उन्होंने कहा कि जब भी आप परेशानी में हो तो भगवान शिव के रूप कुंदकेश्वर का जाप करना। शिवालय पर एक लोटा जल और एक बेलपत्र चढ़ाना, जल का आंचमन और बेलपत्र का सेवन करना सारी संकट दूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि सबके जीवन में दुख आते हैं। भगवान श्रीराम पर भर भी संकट आया था, श्रीकृष्ण ने भी संकट झेले थे। पृथ्वी पर जन्म कर्मों का फल भोगन के लिए होता है। पिछले जन्म में जो कर्म किए हैं उसके अनुसार ही उन्हें भोगना होता है। देवता और असुर दोनों को शिव की कृपा का फल मिलता है। उन्होंने श्रद्धालुओं को 12 ज्योतिर्लिंग के उद्भव के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि कलयुग में जिसने शिव कथा का श्रवण किया उसे मन वांछित फल मिलता है।

सिरसा में तीन कथाएं और होनी चाहिए : गोपाल कांडा

पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज के अनुसार श्रद्धालुओं को कम से कम पांच शिव कथाएं पंडाल में जाकर जरूर सुननी चाहिए। सिरसा में दो कथा हो चुकी हैं और तीन कथाएं भी होनी चाहिए। ऐसा सिरसावासी भी चाहते हैं। इस पर पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज ने कहा कि अगर बाबा की इच्छा होगी तो कथा करने आएंगे।

पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज भक्तों से मिले

पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज शनिवार रात्रि संत निवास में मरीजों से मिले और उन्हें फल रूपी प्रसाद प्रदान किया। इसके बाद उन्होंने पूर्व मंत्री गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा के साथ खुली गाड़ी में सवार होकर कुटिया में चक्कर लगाया और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया।

[ad_2]
रब की सेवा नहीं कर सकते तो जनसेवा करना : मिश्रा

फल खाएं या पिएं जूस…जान लें सही तरीका, न रहें कंफ्यूज Health Updates

फल खाएं या पिएं जूस…जान लें सही तरीका, न रहें कंफ्यूज Health Updates

Fatehabad News: भाखड़ा नहर पर रखवाया पाठ, डाले गए भोग  Haryana Circle News

Fatehabad News: भाखड़ा नहर पर रखवाया पाठ, डाले गए भोग Haryana Circle News