[ad_1]
23जेएनडी53: दुर्घटना में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आते हुए।
जींद। राजस्थान से हरिद्वार अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे परिवार की नेशनल हाईवे 152-डी पर कार पिकअप से टकरा गई। इसमें कार सवार पांच लोगों में से एक बुजुर्ग महिला व उसका भतीजे की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक महिला को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया।
राजस्थान के मकराना गांव निवासी रामकिशोर के पिता की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। वह पिता की अस्थि विसर्जन के लिए परिवार के साथ जिसमें उसकी 36 वर्षीय पत्नी रूचि, सात वर्षीय बेटा शिवांश, 60 बुआ विद्या देवी और अंजू के साथ हरिद्वार के लिए निकले थे। रविवार सुबह घर से चलने के बाद नारनौल के पास से रामकिशोर नेशनल हाईवे 152-डी पर चढ़ा। जब वह पिल्लूखेड़ा थाना क्षेत्र में जामनी के पास हाईवे पर टायर पंक्चर के कारण खड़ी पिकअप गाड़ी में उनकी कार पीछे से जा घुसी। इसमें पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हाइवे एंबुलेंस ने घायलों को नागरिक अस्पताल में जींद पहुंचाया। चिकित्सकों ने रामकिशोर और उसकी बुआ अंजू को मृत घोषित कर दिया, जबकि विद्या को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। रूचि, शिवांश को भी चोटें आई है। घायल रूचि ने बताया कि उसके ससुर की मौत हो गई थी, इसलिए अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे थे। जामनी के पास हादसा हो गया। पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी दीवान सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतकों के शव को नागरिक अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया है।
[ad_2]