{“_id”:”67b9fd79270e7b036c0f7e45″,”slug”:”railway-overbridge-construction-work-is-in-its-final-stage-money-and-time-will-be-saved-work-will-start-soon-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-130351-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य आखिरी चरण में, बचेगा पैसा व समय, शुरू होगा काम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव मुंढाल में भिवानी जींद मार्ग पर पुल निर्माण कार्य अतिंम चरण पर ।
भिवानी। कस्बा मुंढाल में रोहतक हांसी रेलवे लाइन पर बनने वाला ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। ओवरब्रिज पर सड़क बनाने के लिए तारकोल की एक लेयर बिछाई जा चुकी है। दूसरी लेयर बिछाने के बाद वाहनाें के लिए रास्ता खोल दिया जाएगा। पुल शुरू होने पर जींद-भिवानी की दूरी कम होगी। साथ ही सड़क बंद होने से तीन साल से बंद पड़े ढाबे फिर से शुरू होंगे। वहीं रोडवेज बसों में प्रति सवारी पांच रुपये किराया भी कम होगा।
Trending Videos
दरअसल, रोहतक से हांसी को रेलमार्ग से जोड़ने के लिए रेलवे की ओर से हांसी-रोहतक रेलवे लाइन बिछाई गई थी। इस पर रेल यातायात शुरू भी हो चुका है। इस रेल मार्ग पर गांव मुंढाल से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 709 ई पर ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। ओवरब्रिज का निर्माण मार्च-अप्रैल साल 2022 में शुरू किया गया था। आरंभ में दोनों साइड से पुल का कार्य सुचारू रूप से चला। लेकिन पहले पुल के टॉप सेक्शन के लिए रेलवे की तरफ से भेजी जाने वाली ड्राइंग के लिए पुल का निमार्ण कार्य 6 माह तक बाधित रहा।
इसके बाद फिर से पुल निर्माण स्थल तक मशीन पहुंचने का रास्ता न होने के कारण पुल निर्माण कार्य बंद हो गया था। ओवरब्रिज निर्माण के कारण बंद हुए जींद-भिवानी सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों को आने जाने के लिए वाया तालू से सफर तय करना पड़ रहा है। इसके कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी का सामना पुल के पास वाले किसानों को करना पड़ रहा है। क्योंकि पुल के कारण किसानों का खेतों में जाने वाला रास्ता बंद हो गया है। संवाद
कम होगी किसानों की परेशानी
रेलवे ओवरब्रिज कार्य शुरू होने के बाद सबसे ज्यादा परेशानी पुल के आसपास लगते खेतों के किसानों को हो रहीं थी। उन्हें अपने खेत में जाने के लिए दूसरे कच्चे रास्तों से होकर जाना पड़ रहा था। किसानों को खेतों में पहुंचने के लिए दो से तीन किलोमीटर अतिरिक्त चलना पड़ता था। अब पुल शुरू होने के बाद उनकी परेशानी दूर होगी।
कम होगी जींद व भिवानी शहर के बीच की दूरी
मुंढाल में बन रहे रेलवे ओवरब्रिज शुरू होने के बाद जींद व भिवानी दोनों शहरों के बीच की दूरी भी कम होगी। क्योंकि मार्ग बंद होने से वाया तालू होकर जाने वाले वाहनों को पांच किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता था। इसके कारण उन्हें तीन साल से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब दोनों शहरों के बीच का रास्ता कम व सुगम होगा।
तीन साल से बंद पड़े ढाबे फिर से शुरू होंगे
रेलवे पुल का निर्माण कार्य आरंभ होने के बाद से गांव मुंढाल व तालू के बीच भिवानी मार्ग बंद हो गया था। यहां से भारी वाहनों की आवाजाही तीन साल से बंद है। वाहन न आने जाने के कारण इस मार्ग पर बने ढाबे भी बंद हो गए थे। इससे लोगों का कामकाज बंद हो गया था। अब पुल शुरू होने के बाद वाहनों की आवाजाही के साथ ही ढाबे फिर से शुरू होंगे। इससे लोगों का व्यापार फिर से शुरू होगा।
कम होगा रोडवेज में पांच रुपये प्रति सवारी किराया कम
पुल निर्माण कार्य आरंभ होने के बाद जींद से भिवानी जाने वाले वाहनों को वाया तालू गांव से होकर गुजरना पड़ा था। इससे उन्हें पांच किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ता था। साथ ही, गांव तालू से गुजरने में वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा था। बसें पांच किलोमीटर अतिरिक्त चलने के कारण रोडवेज द्वारा इस मार्ग पर प्रति सवारी पांच रुपये किराया बढ़ा दिया गया था। अब पुल शुरू होने के बाद किराया भी कम होगा। इससे यात्रियों को फायदा होगा।
रेलवे ओवरब्रिज बनकर तैयार हो चुका है। पुल पर सड़क बनाने के लिए तारकोल की एक परत बिछाई जा चुकी है। दूसरी परत बिछाने व ज्वांइट भरते ही वाहनों के आवागमन के लिए रास्ता खोल दिया जाएगा।
– नरेंद्र, प्रोजेक्ट मैनेजर।
[ad_2]
Bhiwani News: रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य आखिरी चरण में, बचेगा पैसा व समय, शुरू होगा काम