in

BSNL के तीन प्लान्स ने निजी कंपनियों की उड़ाई नींद, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज – India TV Hindi Today Tech News

BSNL के तीन प्लान्स ने निजी कंपनियों की उड़ाई नींद, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
बीएसएनएल ने अपने सस्ते प्लान से करोड़ों यूजर्स की कराई मौज।

निजी टेलिकॉम कंपनियों ने जब से अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ाए हैं तब से BSNL के अच्छे दिन आ गए हैं। पिछले 6-7 महीने से सरकारी कंपनी जमकर सुर्खियों में रही है। इस बीच में सस्ते प्लान्स के दम पर बीएसएनएल ने अपने साख लाखों की संख्या में नए यूजर्स भी जोड़े हैं। BSNL लगातार नए नए प्लान्स ला रही है जो Jio, Airtel और Vi की टेंशन बढ़ा रहे हैं। 

BSNL के पास अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए कई तरह के रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। कंपनी यूजर्स को सस्ते और महंगे दोनों ही तरह के प्लान्स ऑफर करती है। इसके साथ ही पोर्टफोलियो में लंबी वैलिडिटी के कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं। आज हम आपको BSNL के लंबी वैलिडिटी वाले तीन ऐसे प्लान्स बताने जा रहे हैं जो निजी कंपनियों के लिए बड़ी मुसीबत बन चुके हैं। 

BSNL का 150 दिन वाला प्लान

BSNL अपने एक रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 150 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑपर कर रहा है। इस रिचार्ज प्लान के साथ आप एक बार में 5 महीने के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाते हैं। BSNL के इस प्लान की कीमत 397 रुपये है। इस प्लान में शुरुआती 30 दिनों के लिए फ्री कॉलिंग और डेली 2GB डेटा डेली मिलता है। इसके साथ ही 30 दिन तक डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।

BSNL का 160 दिन वाला प्लान

BSNL अपने रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 160 दिन की लंबी वैलिडिटी भी देता है। इसके लिए आपको 997 रुपये का रिचार्ज प्लान लेना पड़ेगा। इस प्लान के साथ आप 160 दिन तक सभी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी ग्राहकों को प्लान में डेली 2GB डेटा भी ऑफर कर रही है। अगर आपको फ्री कॉलिंग और डेटा वाला प्लान चाहिए तो यह प्लान खरीद सकते हैं।

BSNL का 180 दिन वाला प्लान

BSNL के पोर्टफोलियो में 180 दिन वैलिडिटी वाला प्लान भी मौजूद है। इस रिचार्ज प्लान की कीमत 897 रुपये है। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो आपको 180 दिन तक सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा प्लान में कुल 90GB डेटा दिया जाता है। फ्री-कॉलिंग और डेटा के साथ-साथ आपको डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। 

यह भी पढ़ें- 54 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S23 5G, Flipkart में हुई 56% की बड़ी कटौती



[ad_2]
BSNL के तीन प्लान्स ने निजी कंपनियों की उड़ाई नींद, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज – India TV Hindi

Sudan’s RSF, allies sign charter for rival government: sources Today World News

Sudan’s RSF, allies sign charter for rival government: sources Today World News

Ajith Kumar involved in two crashes in Porsche Sprint Challenge race in Spain; video out Latest Entertainment News

Ajith Kumar involved in two crashes in Porsche Sprint Challenge race in Spain; video out Latest Entertainment News