[ad_1]
प्राइवेट स्कूल संघ हरियाणा ने रॉकलैंड वाटर पार्क जींद में रविवार को राज्य स्तरीय मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष वर्मा की अध्यक्षता में किया। इसमें मुख्यातिथि के तौर पर बालाजी अस्पताल संचालिका डॉ. रजनीश जैन, राजन मिड्ढा, रमेश सहरावत वृंदा शर्मा ने शिरक्त कर मेधावियों को सम्मानित किया। प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेश सचिव व कार्यक्रम इंचार्ज प्रदीप पूनिया ने बताया कि राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सत्र 2023- 24 में दसवीं व बारहवीं कक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले, खेलों व सांस्कृतिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले 650 बच्चों को मेडल के साथ-साथ सर्टिफिकेट व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी समेत 50 वर्ष से अधिक आयु के 48 स्कूल संचालकों को भी सम्मानित किया गया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू व अन्य पदाधिकारियों ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह एवं शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में दसवीं कक्षा में 500 में से 498 अंक प्राप्त करने वाले चार बच्चों को सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी के खिताब से नवाजा गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। मुख्यातिथि डॉ. रजनीश जैन व राजन चिल्लाना ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत व अनुशासन बहुत जरूरी है।
[ad_2]

