रैना के बाद मुनव्वर फारूकी का ‘समय भारी’, धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में शिकायत दर्ज Latest Entertainment News

[ad_1]

Agency:IANS

Last Updated:

मुनव्वर फारूकी के शो ‘हफ्ता वसूली’ पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा है. वकील अमिता सचदेव ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मुनव्वर पहले भी विवादों में रहे हैं.

रैना के बाद मुनव्वर फारूकी का ‘समय भारी’ (munawar faruqui@insta)

हाइलाइट्स

  • मुनव्वर फारूकी पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप.
  • वकील अमिता सचदेव ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
  • पहले भी मुनव्वर को विवादों के चलते माफी मांगनी पड़ी थी.

नई दिल्ली: ‘बिग बॉस’ विजेता और मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के शो ‘हफ्ता वसूली’ पर मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. समय रैना के शो द इडियाज गॉट लेटेंट के बाद अब मुनव्वर के खिलाफ भी शिकायत दर्ज हुई है. उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और अश्लीलता फैलाने का आरोप है.

वकील अमिता सचदेव ने दिल्ली पुलिस को ईमेल भेजकर मुनव्वर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि मुनव्वर ने अपने शो में अश्लीलता फैलाई है और धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. साथ ही, सांस्कृतिक मूल्यों का भी उल्लंघन किया है.

रैना के बाद मुनव्वर का ‘समय भारी’

अमिता सचदेव ने शिकायत की कॉपी सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि ‘हफ्ता वसूली’, जो जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुआ था, उसमें मुनव्वर ने कई धर्मों का अपमान किया है और युवा पीढ़ी पर बुरा असर डालने वाली बातें कही हैं.

पहले भी मांगनी पड़ी थी माफी

अमिता ने आगे लिखा है कि अगर इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई तो वो अदालत का दरवाजा खटखटाएंगी. गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब मुनव्वर विवादों में घिरे हैं. पिछले साल भी एक कॉमेडी शो के दौरान उन्होंने कोंकणी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ी थी.

मुनव्वर ने 2022 में कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप’ का पहला सीजन जीता था. इसके बाद उन्होंने सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 17’ में भी जीत हासिल की थी.

homeentertainment

रैना के बाद मुनव्वर फारूकी का ‘समय भारी’, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

[ad_2]
रैना के बाद मुनव्वर फारूकी का ‘समय भारी’, धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में शिकायत दर्ज

Leave a Comment