in

Fatehabad News: आंगनबाड़ी वर्कर बोली, एक्सपायरी डेट से कुछ दिन पहले आता है सामान, फिर डाला जाता है बांटने का दबाव Haryana Circle News

Fatehabad News: आंगनबाड़ी वर्कर बोली, एक्सपायरी डेट से कुछ दिन पहले आता है सामान, फिर डाला जाता है बांटने का दबाव  Haryana Circle News

[ad_1]


रतिया रोष जाहिर करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 

रतिया। आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन की बैठक प्रधान मोनिका रानी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर को आने वाली परेशानियों का समाधान करने के लिए सरकार से मांग की गई।

Trending Videos

बैठक में आंगनबाड़ी वर्कर ने कहा कि राशन बनाने के लिए जो सामग्री आती है वह एक्सपायरी डेट से कुछ दिन पहले की ही होती है। सीडीपीओ और सुपरवाइजर द्वारा एक्सपायरी डेट नजदीक होने के बावजूद भी सामग्री बांटने का दबाव उन पर बनाया जाता है। प्रधान मोनिका रानी ने बताया कि सरकार द्वारा लाभपात्रों के फोटो करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जिसके लिए फोटो करने का ओटीपी भी लाभपात्रों के मोबाइल फोन पर ही आता है।

प्रधान के अनुसार गांव में अधिकतर जरूरतमंद लोगों के पास डिजिटल फोन नहीं हैं और जिनके पास फोन होते हैं उनके पति या तो काम पर गए होते या मजदूरी पर गए होते हैं, जिस कारण ओटीपी लेना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि लाभपात्र साइबर क्राइम और ठगी के डर से भी ओटीपी उन्हें नहीं दे रहे हैं। जिस कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

– खराब क्वालिटी के फोन देने के आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जो मोबाइल फोन दिए हैं वह बहुत ही घटिया क्वालिटी के हैं। चलते हुए मोबाइल फोन बार-बार हैंग हो जाते हैं, जिस कारण उनको डाटा अपडेट करने में काफी दिक्कत आती है।

[ad_2]

Fatehabad News: शादी में घड़ोली की रस्म के दौरान ईंटें बरसाई, युवक घायल, केस दर्ज  Haryana Circle News

Fatehabad News: शादी में घड़ोली की रस्म के दौरान ईंटें बरसाई, युवक घायल, केस दर्ज Haryana Circle News

Fatehabad News: वार्ड 14 में हरियाणा-पंजाब को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत खस्ता  Haryana Circle News

Fatehabad News: वार्ड 14 में हरियाणा-पंजाब को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत खस्ता Haryana Circle News