{“_id”:”67ba312405fbb4ed33011d3d”,”slug”:”now-you-have-your-cm-you-can-get-as-much-work-done-as-you-want-chief-minister-ambala-news-c-36-1-amb1002-138090-2025-02-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”इब तो आपका सीएम है जितने मर्जी काम करा लो : मुख्यमंत्री”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बराड़ा में आयोजित जन आशीर्वाद रैली में सीएम लोगों को संबोधित करते हुए। संवाद
बराड़ा। देश के प्रधानमंत्री भारत को विकसित बनाना चाहते हैं और इसमें सभी का सहयोग जरूरी है। वह आज बराड़ा आए हैं और यहां की जनता से मांग करते हैं कि वह देश को विकसित बनाने के लिए भाजपा को मजबूत करें। यह बात शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बराड़ा के मुख्य बाजार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि बराड़ा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। सीएम ने कहा इब तो आपका अपना सीएम है, जितने मर्जी काम करवा लो। हरियाणा सरकार ने बिना पर्ची बिना खर्ची के 25 हजार युवाओं को नौकरी दी। प्रदेश में विकास कार्य कराने के लिए हमारे पास विजन भी है और हमारी नियत भी है। हमारी सरकार ने चुनाव के दौरान जो वादे किए उनमें से 100 दिनों में 18 वादे पूरे किए बाकी 10 वादे भी कतार में हैं जो जल्द ही लागू हो जाएंगे।
कांग्रेस पार्टी ट्वीट की पार्टी
सीएम नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ट्विट की पार्टी रह गई है। यह तो केवल घर बैठे ट्वीट कर देते हैं कहते हैं बस काम चल गया। इनको जीरो पर आउट कर दो। केजरीवाल पर चुटकी लेते हुए सीएम ने कहा कि केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा उन्हें जहरीला पानी पीला रहा है, दिल्ली की जनता ने उसे ऐसा पानी पिलाया कि अभी तक होश नहीं आई। वैसे तो होश कइयों को नहीं आ रहा।