in

Mann ki Baat: ISRO, नारी शक्ति से लेकर AI तक, 119 वें एपिसोड में क्या बोले पीएम मोदी? – India TV Hindi Politics & News

Mann ki Baat: ISRO, नारी शक्ति से लेकर AI तक, 119 वें एपिसोड में क्या बोले पीएम मोदी? – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
मन की बात

Mann ki Baat :  प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित किया। आज ‘मन की बात’ के 119 वें एपिसड का प्रसारण किया गया। पीएम मोदी इस मासिक रेडियो कार्यक्रम के जरिए देश के एतिहासिक महत्व के साथ-साथ अलग-अलग विषयों और मुद्दों पर अपना विचार शेयर करते हैं। इसका प्रसारण रेडियो, दूरदर्शन समेत कई अन्य चैनलों पर सुना गया। 

देश इसरो के 100 वें लॉन्चिंग का साक्षी बना

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए इसरो की सफलता का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पिछले महीने देश इसरो के 100 वें लॉन्चिंग का साक्षी बना। यह केवल एक नंबर नहीं है, बल्कि इससे स्पेस साइंस में नित नई ऊंचाईयों को छूने के हमारे संकल्प का भी पता चलता है।

स्पेस विज्ञान में नारी शक्ति की भागीदारी बढ़ी

उन्होंने कहा कि इसरो की सफलताओं का दायरा काफी बड़ा रहा है। बीते 10 वर्षों में ही करीब 460 सैटेलाइट लॉन्च की गई हैं और इसमें दूसरे देशों की बहुत सारी सैटेलाइट्स शामिल हैं। हाला के वर्षों में स्पेस विज्ञान में हमारी टीम में नारी शक्ति की भागीदारी लगातार बढ़ रही है।

एक दिन एक वैज्ञानिक के रूप में बिताएं

मन की बात कार्यक्रम के 119वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आने वाले कुछ ही दिनों में हम ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ मनाने जा रहे हैं। हमारे बच्चों का, युवाओं की विज्ञान में दिलचस्पी और जुनून होना बहुत मायने रखता है। इसे लेकर मेरे पास एक विचार है, जिसे आप ‘एक दिन वैज्ञानिक के रूप में’ कह सकते हैं, यानि, आप अपना एक दिन एक वैज्ञानिक के रूप में, एक वैज्ञानिक के रूप में, बिताकर देखें। आप अपनी सुविधा के अनुसार, अपनी मर्जी के अनुसार, कोई भी दिन चुन सकते हैं।”

AI के क्षेत्र में भारत की प्रगति की सराहना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हाल ही में, मैं AI के एक बड़े सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पेरिस गया था। वहां दुनिया ने इस क्षेत्र में भारत की प्रगति की खूब सराहना की। हमारे देश के लोग आज AI का उपयोग किस-किस तरह से कर रहे हैं, इसके उदाहरण भी हमें देखने को मिल रहे हैं।”

महिला दिवस पर खास पहल

पीएम मोदी ने कहा कि इस बार महिला दिवस पर मैं एक ऐसी पहल करने जा रहा हूं, जो हमारी नारी शक्ति को समर्पित होगी। इस विशेष अवसर पर मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट को एक दिन के लिए उनको सौंपने जा रहा हूं। ऐसी महिलाएं जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल की हैं, एक अलग पहचान बनाई है, 8 मार्च को वे अपने कार्य और अनुभवों को देशवासियों के साथ शेयर करेंगी।

#

मोटापे की समस्या से निपटना ही होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देहरादून में राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के दौरान मैंने एक बहुत ही अहम विषय उठाया है, जिसने देश में एक नई चर्चा की शुरुआत की है – ये विषय है ‘मोटापा’ । एक फिट और स्वस्थ राष्ट्र बनने के लिए हमें मोटापे की समस्या से निपटना ही होगा। एक अध्ययन के मुताबिक आज हर आठ में से एक व्यक्ति मोटापे की समस्या से परेशान है। खाने में तेल का कम उपयोग और मोटापे से निपटना यह केवल व्यक्तिगत पसंद नहीं है, बल्कि परिवार के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है। खान-पान में तेल का अधिक इस्तेमाल दिल की बीमारी, मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी ढ़ेर सारी बीमारियों की वजह बन सकता है।”

परीक्षाओं के लिए युवा-साथियों बहुत-बहुत शुभकामनाएं 

पीएम मोदी ने कहा, “यह बोर्ड परीक्षा का समय है | मैं अपने युवा-साथियों यानि परीक्षा योद्धाओं को उनकी परीक्षाओं के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आप बिना कोई तनाव लिए पूरी सकारात्मक भावना के साथ अपनी परीक्षाएं दीजिए। हर वर्ष ‘परीक्षा पे चर्चा’ में हम अपने परीक्षा योद्धाओं से परीक्षाओं से जुड़े अलग-अलग विषयों पर बात करते हैं।” बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को देश के नागरिकों को संबोधित करते हैं। अपने इस संबोधन में वह  राष्ट्र से संबंधित मुद्दों और विषयों पर बातचीत करते हैं।

 

 

 

Latest India News



[ad_2]
Mann ki Baat: ISRO, नारी शक्ति से लेकर AI तक, 119 वें एपिसोड में क्या बोले पीएम मोदी? – India TV Hindi

Gurugram News: वाहन की चपेट में आने से पिता व बेटी घायल  Latest Haryana News

Gurugram News: वाहन की चपेट में आने से पिता व बेटी घायल Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: लोगों की धमकी से दुकानदार आहत, फंदा लगाने का प्रयास  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: लोगों की धमकी से दुकानदार आहत, फंदा लगाने का प्रयास haryanacircle.com