{“_id”:”67b8e15d61dd9585390f485c”,”slug”:”two-lakhs-stolen-from-lab-office-karnal-news-c-18-1-knl1004-587107-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: लैब के दफ्तर से दो लाख चोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Sat, 22 Feb 2025 01:56 AM IST
करनाल। सेक्टर 3 स्थित एक लैब के दफ्तर से दो लाख रुपये चोरी हो गए। सिटी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में समालखा निवासी अजीत सिंह ने बताया कि सेक्टर तीन में उसकी कंपनी की लैब है। वह कंपनी में मैनेजर पद पर है। कंपनी के मालिक अरुण पिलानी ने दो लाख रुपये 31 जनवरी को दफ्तर में बने केबिन में रखे थे। इसके बाद चार फरवरी को अरुण रुपये लेने आया तो रुपये नहीं मिले। सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो पता चला कि तीन फरवरी को एक व्यक्ति केबिन के अंदर गया था। उसने हेलमेट व चादर लपेटी हुई थी। उसने सुरक्षाकर्मी को अपना नाम सुमित बताया था। उन्हें शक है कि वही व्यक्ति केबिन से दो लाख रुपये ले गया है। संवाद