{“_id”:”67ba31eb544f244e7d07e201″,”slug”:”manipulation-begins-to-garner-support-of-congressmen-ambala-news-c-36-1-amb1001-138041-2025-02-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: कांग्रेसियों का समर्थन जुटाने के लिए जोड़तोड़ शुरू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला छावनी स्थित नगर परिषद सदर का कार्यालय। फाइल फोटो – फोटो : samvad
अंबाला। कांग्रेस बेशक इस बार नगर परिषद के चुनावों में अपने उम्मीदवारों को खड़ा नहीं कर पाई, लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने आजाद प्रत्याशियों से जोड़-तोड़ के समीकरण शुरू कर दिए हैं।
Trending Videos
छावनी से विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे परविंदर सिंह परी ने पार्षद उम्मीदवार के तौर पर वार्ड नंबर 25 से आजाद के तौर पर खड़े एक उम्मीदवार के कार्यालय का उद्घाटन किया है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में कुछ और प्रत्याशी भी कांग्रेसियों का समर्थन हासिल कर सकते हैं।
मौजूदा समय में भाजपा के सामने आजाद प्रत्याशी पुरजोर प्रयास कर रहे हैं, जिससे कि जनता का समर्थन हासिल कर सकें। इसकी शुरुआत सभी ने अपने-अपने क्षेत्रों से की है और गली-मोहल्ले में घूम-घूमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। वहीं, आजाद उम्मीदवारों को कड़ी मेहनत तो करनी ही पड़ रही, लेकिन उन्हें अब दूसरी पार्टियों का समर्थन भी मिलने लगा है। ऐसे में दो मार्च को होने वाले चुनावों में कुछ वार्डों में कड़ी टक्कर का अनुमान लगाया जा रहा है।
नए समीकरण बनाने में जुटे राजनीतिक दल
नगर परिषद सदर अंबाला के चुनावों में इस बाद अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें भाजपा प्रत्याशी स्वर्ण कौर सहित चित्रा सरवारा समर्थित आजाद प्रत्याशी मनदीप कौर शामिल हैं। इसके अलावा 32 प्रत्याशी भाजपा की तरफ से पार्षद पद के प्रत्याशी हैं। जबकि इनके सामने 67 आजाद उम्मीदवार चुनाव में खड़े हैं। ऐसे में आजाद उम्मीदवार छोटी सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसलिए इन आजाद उम्मीदवारों को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टियों ने जोड़-तोड़ शुरू कर दिया है ताकि नप चुनावों के परिणाम घोषित होते ही जोड़-तोड़ का कार्य शुरू किया जा सके और भाजपा के किले को भेदा जा सके।
दो बार करना होगा मतदान
नगर परिषद सदर अंबाला के चुनावों में अध्यक्ष सहित पार्षदों का चुनाव होगा। इसके लिए मतदाताओं को दो बार मतदान करना होगा। इसके लिए भी निर्वाचन आयोग की तरफ से तैयारी आरंभ की गई है ताकि समय से पहले ही इसकी जानकारी मतदाताओं को दी जा सके। वहीं, मतदान ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को भी मतदाताओं को इस संबंध में जानकारी देने के निर्देश दिए हैं।