[ad_1]
करनाल। पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने दो नशा तस्करों को काबू कर लिया है। आरोपियों से 2.680 किलो अफीम बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार 11 अगस्त को सूचना के आधार पर गांव घीड़ में टी-प्वाॅइंट पर नाकाबंदी कर आरोपी तेजेन्द्र उर्फ दीपू व राकेश निवासी खालिद पुर, जिला सहारनपुर यूपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से बाइक भी बरामद की गई है। कुंजपुरा थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एंटी नारकोटीक सेल इंचार्ज उप निरीक्षक हिम्मत सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दोनों नशे की इस खेप को यूपी से लेकर आए थे। वह सड़क किनारे खड़े हाने वाले ट्रक चालकों को यह अफीम बेचकर ज्यादा रुपये कमाना चाहते थे। आरोपी राकेश के खिलाफ पहले भी थाना बुटाना में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज है। कुछ समय पहले ही वह जमानत पर आया है। आरोपियों को पांच दिन की रिमांड पर लिया है। संवाद
[ad_2]
Karnal News: दो नशा तस्कर अफीम सहित काबू