{“_id”:”67ba233163ef58a1fb0b6617″,”slug”:”cooking-competition-held-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1003-132207-2025-02-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: एपीएस में खाना बनाओ प्रतियोगिता आयोजित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्रेमनगर के स्कूल एपीएस में आयोजित स्पर्धा में भोजन बनाते विद्यार्थी।
चरखी दादरी। प्रेमनगर स्थित विद्यालय एपीएस में शनिवार को खाना बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए।
Trending Videos
प्राचार्या लक्ष्मी सांगवान ने बताया कि कक्षा छठी में दर्श, चिरायु, रितिक, वीर, दीपिका, दिशी प्रथम रहे। पुनीत, वैभव, यशिका, सुरभि, अनिश द्वितीय रहे। कक्षा सातवीं से महक, अंशिका, हन्नी, कार्तिक रंगा प्रथम, युवराज, पियूष, देव, मोहित द्वितीय रहे। कक्षा आठवीं से कीर्ति, वंशिका अहलावत प्रथम, ईशु एवं गरिमा की जोड़ी द्वितीय रही। विद्यार्थियों से पोषक तत्व संबंधी प्रश्न पूछे गए।
कक्षा नौवीं और 11वीं के विद्यार्थियों ने अग्निरहित भोजन प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसमें उन्होंने भेल, अंकुरित चाट, दही बड़ा, मोयतो, शरबत, चॉकलेट डोनेट, तिल के लड्डू, नारियल लड्डू आदि बनाए। कक्षा 11वीं से सनफ्लावर प्रथम, लोटस द्वितीय, मैरीगोल्ड की टीम तृतीय रही। कक्षा नौवीं में टीम ओरल प्रथम, ऑयल द्वितीय, आवाकार्डो की टीम तृतीय रही। जयदीप, पूजा, ज्योति, दिव्या निर्णायक रहीं।
प्रेमनगर के स्कूल एपीएस में आयोजित स्पर्धा में भोजन बनाते विद्यार्थी।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: एपीएस में खाना बनाओ प्रतियोगिता आयोजित