[ad_1]
चिनेले हेनरी और ग्रेस हैरिस
WPL 2025: यूपी वॉरियर्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 33 रनों से हरा दिया और इसी के साथ WPL 2025 में पहली जीत दर्ज कर ली। यूपी वॉरियर्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 177 रन बनाए। दिल्ली की टीम के लिए जेमिमा रोड्रिगेज के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक कर बैटिंग नहीं पाई। इसी वजह से टीम को हार झेलनी पड़ी। इस मैच में दो बड़े रिकॉर्ड बने। यूपी वॉरियर्स की ग्रेस हैरिस ने हैट्रिक ली। वहीं चिनेले हेनरी ने संयुक्त रूप से WPL का सबसे तेज अर्धशतक लगाया।
चिनेले हेनरी ने सिर्फ 18 गेंदों में ही पूरा किया अर्धशतक
यूपी वॉरियर्स की टीम के एक समय छह विकेट 14 ओवर में 91 रन पर गिर चुके थे और मुश्किल परिस्थितियों में दिखाई दे रही थी। लेकिन फिर चिनेले हेनरी ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। उन्होंने मैदान पर रनों की बरसात कर दी और 23 गेंदों में ही 62 रन बनाए, जिसमें दो चौके और 8 छक्के शामिल रहे। उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी का आलम ये था कि उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा कर लिया। वह WPL के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाली बल्लेबाज हैं और हेनरी से पहले साल 2023 में गुजरात जायंट्स की सोफिया डंकले ने भी 18 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा किया था। हेनरी की वजह से ही यूपी की टीम ने 177 रनों का स्कोर बनाया।
जेमिमा रोड्रिगेज ने लगाया अर्धशतक
दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए जेमिमा रोड्रिगेज ने धमाकेदार 56 रनों की पारी खेली। लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। दिल्ली कैपिटल्स का मिडिल ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा। निकी प्रसाद ने 18 रन और शिखा पांडे ने 15 रनों की पारियां खेली। लेकिन जीत दिलाने के लिए ये पारियां काफी नहीं थीं। 19.3 ओवर्स में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 144 रनों पर ही सिमट गई। यूपी की टीम के लिए ग्रेस हैरिस ने 2.3 ओवर्स में 15 रन देकर चार विकेट हासिल किए।
आखिरी ओवर में हासिल की हैट्रिक
उन्होंने यूपी वॉरियर्स के लिए पारी का आखिरी ओवर किया। इस ओवर की पहली गेंद पर निकी प्रसाद, दूसरी गेंद पर अरुंधति रेड्डी और तीसरी गेंद पर मिनू मानी आउट हो गईं। इस तरह से ग्रेस हैरिस ने अपनी हैट्रिक पूरी की। उनके अलावा क्रांती गौड ने भी बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया और चार ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
[ad_2]
WPL 2025: एक ही मैच में हुई हैट्रिक और लगी संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी, इस टीम ने जीता मुकाबला – India TV Hindi