कुरुक्षेत्र। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए कई प्रकार के अभियान चलाए हुए हैं। इन अभियानों से पुलिस समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियाें व संस्थाओं को अपने साथ जोड़ रही है। राज्य पुलिस ने पिछले दो वर्षों में नशा तस्करी के 7153 मामले दर्ज कर 11119 लोगों को जेल भी भेजा है। इसी कड़ी में प्रयास फाउंडेशन बकेट चैलेंज से जुड़कर नशे दूर रहने के लिए अपील कर रही है।
Trending Videos
शनिवार को पुलिस ने कई स्थानों पर बकेट चैलेंज कार्यक्रम चलाया था। इन कार्यक्रमों के दौरान इस चैलेंज से प्रयास फाउंडेशन भी जुड़ा है। इस दौरान जागरूकता कार्यक्रम के प्रभारी एसआई डॉ अशोक कुमार ने विभिन्न कार्यक्रमों में कहा कि यदि नशा मनुष्य के लिए तनिक भी अच्छा होता तो सबसे पहले मां अपने बच्चे को देती। उन्होंने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए राज्य पुलिस ने वर्ष 2023 में 3823 मामले दर्ज कर 5918 से अधिक अपराधियों को पकड़ा तो वर्ष 2024 में 3330 मामले दर्ज कर 5201 नशा तस्करों को जेल भेजा है।
कोई नया व्यक्ति इस नशे की दलदल में न फंसे इसके लिए भी अलग से व्यवस्था की गयी है और वह है नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम, नमक लौटा के माध्यम से शपथ, बकेट चैलेंज, राम गुरुकुल गमन मंचन जैसे कार्यक्रम को चलाकर जागरूक किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में फाउंडेशन प्रधान नरेश सैनी, एनआरआई रामफल बुरा, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से प्रवीण कुमार, सेवानिवृत्त पुलिस उप निरीक्षक कर्म चंद, कुरुक्षेत्र बहुतकनीकी संस्थान से विभागाध्यक्ष कंवल सचदेवा व अन्य मौजूद रहे।
[ad_2]
दो वर्षों में नशा तस्करी के 7153 मामले दर्ज कर 11119 लोगों को भेजा जेल : डॉ. अशोक कुमार