99.60 लाख से अत्याधुनिक सब्जी मंडी का खुल गया टेंडर, 6 माह में पूरा करना होगा काम


ख़बर सुनें

पानीपत।मासाखोरों को स्थायी ठिकाना देने के लिए नगर निगम की ओर से वार्ड नंबर नौ के अंतर्गत आने वाले किला क्षेत्र के वाटर वर्क्स में लगाया गया नई सब्जी मंडी बनाने का टेंडर खुल गया है। अधिकारी टेंडर की टेक्निकल बिड खोल चुकी हैं। इनमें दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इस चरण में योग्य पाई जाने वाली एजेंसियों की फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। इसमें कम रेट वाली एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा। जिसके बाद काम शुरू होगा जिसे 6 माह में पूरा भी करना होगा। इसके लिए निगम ने 99.60 लाख रुपये का टेंडर लगाया था। जिसमें सब्जी मंडी सभी प्रकार की मूलभूत और अत्याधुनिक सुविधाओं से तैयार करने की शर्तें रखी थी।
ये होगी विशेषताएं-
निगम अधिकारियों ने बताया कि इस नई सब्जी मंडी में 185 मासाखोरों के बैठने का इंतजाम किया जाएगा। उनके लिए 6 बाई 6 के स्टॉल रूपी थड़े बनाए जाएंगे। इनकी विशेष रूप से मार्किंग की जाएगी। इस मार्केट के ऊपर नई सब्जी मंडी की तर्ज पर शेड बनाया जाएगा जो मासाखोरों और उनकी फल, सब्जियों को सर्दी, गर्मी और बारिश के मौसम से बचाएगा। इसके अलावा इस मार्केट में शौचालय, सर्कुुलेशन एरिया, सब-वे, लाइट, निकासी, सीवर, पीने के पानी की भी व्यवस्था की जाएगी।
मार्केट के दोनों तरफ मेन गेट लगाए जाएंगे ताकि सब्जी क्रेताओं और विक्रेताओं को मार्केट में आने जाने में कोई परेशानी न हो। यहां पर बची हुई फलों और सब्जियों के निस्तारण के लिए भी प्रावधान बनाया जाएगा। वहीं, शेड के ऊपर एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी जिससे रात को सब्जी विक्रेताओं को अंधेरे में परेशानी का सामना न करना पड़े।
ऐसे तैयार की जाएगी मंडी-
निगम अधिकारियों ने बताया कि इस मार्केट का कुल एरिया 1246 वर्ग मीटर है। इसमें से कवर्ड साइट का एरिया 669 वर्ग मीटर लिया गया है। इसके अलावा 577 वर्ग मीटर एरिया को सर्कुलेशन के लिए रिजर्व किया गया है। यह एरिया इतना खुला है कि यहां मांसाखोर समेत सब्जी खरीदने आने वाले लोग आराम से आ जा सकेंगे।
वर्जन-
मंडी बनाने का खुला टेंडर- एसई
वाटर वर्क्स की पुरानी जगह पर निगम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सब्जी मंडी बनाने का टेंडर खुल गया है। इसकी तकनीकी और फाइनेंशियल बिड खोलने के बाद वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा। इसे काम को 6 माह भीतर पूरा भी किया जाएगा। ये मंडी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।
– रमेश कुमार, एसई, नगर निगम, पानीपत।

पानीपत।मासाखोरों को स्थायी ठिकाना देने के लिए नगर निगम की ओर से वार्ड नंबर नौ के अंतर्गत आने वाले किला क्षेत्र के वाटर वर्क्स में लगाया गया नई सब्जी मंडी बनाने का टेंडर खुल गया है। अधिकारी टेंडर की टेक्निकल बिड खोल चुकी हैं। इनमें दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इस चरण में योग्य पाई जाने वाली एजेंसियों की फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। इसमें कम रेट वाली एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा। जिसके बाद काम शुरू होगा जिसे 6 माह में पूरा भी करना होगा। इसके लिए निगम ने 99.60 लाख रुपये का टेंडर लगाया था। जिसमें सब्जी मंडी सभी प्रकार की मूलभूत और अत्याधुनिक सुविधाओं से तैयार करने की शर्तें रखी थी।

ये होगी विशेषताएं-

निगम अधिकारियों ने बताया कि इस नई सब्जी मंडी में 185 मासाखोरों के बैठने का इंतजाम किया जाएगा। उनके लिए 6 बाई 6 के स्टॉल रूपी थड़े बनाए जाएंगे। इनकी विशेष रूप से मार्किंग की जाएगी। इस मार्केट के ऊपर नई सब्जी मंडी की तर्ज पर शेड बनाया जाएगा जो मासाखोरों और उनकी फल, सब्जियों को सर्दी, गर्मी और बारिश के मौसम से बचाएगा। इसके अलावा इस मार्केट में शौचालय, सर्कुुलेशन एरिया, सब-वे, लाइट, निकासी, सीवर, पीने के पानी की भी व्यवस्था की जाएगी।

मार्केट के दोनों तरफ मेन गेट लगाए जाएंगे ताकि सब्जी क्रेताओं और विक्रेताओं को मार्केट में आने जाने में कोई परेशानी न हो। यहां पर बची हुई फलों और सब्जियों के निस्तारण के लिए भी प्रावधान बनाया जाएगा। वहीं, शेड के ऊपर एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी जिससे रात को सब्जी विक्रेताओं को अंधेरे में परेशानी का सामना न करना पड़े।

ऐसे तैयार की जाएगी मंडी-

निगम अधिकारियों ने बताया कि इस मार्केट का कुल एरिया 1246 वर्ग मीटर है। इसमें से कवर्ड साइट का एरिया 669 वर्ग मीटर लिया गया है। इसके अलावा 577 वर्ग मीटर एरिया को सर्कुलेशन के लिए रिजर्व किया गया है। यह एरिया इतना खुला है कि यहां मांसाखोर समेत सब्जी खरीदने आने वाले लोग आराम से आ जा सकेंगे।

वर्जन-

मंडी बनाने का खुला टेंडर- एसई

वाटर वर्क्स की पुरानी जगह पर निगम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सब्जी मंडी बनाने का टेंडर खुल गया है। इसकी तकनीकी और फाइनेंशियल बिड खोलने के बाद वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा। इसे काम को 6 माह भीतर पूरा भी किया जाएगा। ये मंडी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।

– रमेश कुमार, एसई, नगर निगम, पानीपत।

.


What do you think?

अमेरिका भेजने के नाम पर 10 लाख रुपये ठगे

बुजुर्ग महिला की जमीन पर तीन लोगों ने किया कब्जा करने का प्रयास