98 करोड़ की परियोजनाओं से होगा विकास, करीब 50 हजार लोगों की बुझेगी प्यास


ख़बर सुनें

रेवाड़ी। सरकार की करीब 98 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई योजनाओं व तैयार होने वाली योजनाओं से तरफ से जिले के काफी लोगों को फायदा मिलेगा। इसमें आमजन, किसान, विद्यार्थी समेत हर वर्ग के लोग शामिल हैं। योजना के तहत रघुनाथपुरा में 6602.40 लाख रुपये की लागत से नहर पर आधारित वाटर सप्लाई स्कीम, जिसके तहत 25 गांवों व 3 ढाणी में पेयजल आपूर्ति होगी। इससे करीब पचास हजार लोगों को फायदा मिलेगा। वहीं जिले के बिजली के लोगों बेहतर आपूर्ति करने के लिए 33 केवी के बिजली के चार उपकेंद्रों के निर्माण को मंजूरी दी गई है। करीब 20 करोड़ की लागत से बनने वाले इन उपकेंद्रों की रविवार को करनाल से वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आधारशिला रखी है।
इससे ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के करीब 25000 लोगों को फायदा होगा। इसके निर्माण के बाद ओवरलोड के कारण लगने वाले बिजली कटौती से लोगों को निजात मिल जाएगी। इनसे आने वाले समय में लोगों को बेहतर बिजली आपूर्ति मिल पाएगी। बिजली निगम की तरफ से जल्द ही उपकेंद्रों का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से 33 केवी के तीन उपकेंद्रों ग्रामीण क्षेत्र के लिए व एक सब स्टेशन शहर के सेक्टर नंबर 18 में बनाया जाएगा। गांव जखाला में 492.82 लाख रुपये, गांव लिलौढ़ में 591.36 लाख रुपये, सेक्टर-18 रेवाड़ी में 470.82 लाख रुपये व गांव भांड़ौर में 560.80 लाख रुपये की लागत से डीएचबीवीएन के 33 केवी उपकेंद्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्रीने रविवार को किया था।
विद्यार्थियों को मिलेगी सुविधा
राव बिरेंद्र सिंह स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलॉजी कॉलेज, जैनाबाद में 331.16 लाख रुपये की लागत से वर्कशॉप बनकर हुई तैयार। यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न कोर्सों के लिए प्रशिक्षण के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया होंगी।
किसान करा सकेंगे मिट्टी व पानी की जांच
उपमंडल कोसली के गांव भाकली में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से 55 लाख रुपये की लागत से भूमि एवं जल परीक्षण प्रयोगशाला तैयार की गई है। प्रयोगशाला में फसलों के बेहतर उत्पादन के लिए क्षेत्र के किसान समय पर अपने निकट क्षेत्र में मिट्टी व पानी की जांच करा कर उसके मुताबिक फसल उत्पादन कर सकेंगे।
करीब बीस हजार लोगों को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ
रेवाड़ी जिले के गांव बोहतवास अहीर में 680 लाख रुपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य पूरा होने से करीब 20 हजार लोगों को होगा फायदा। आसपास क्षेत्र के गांवों के लोगों उनके गृह क्षेत्र में ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया हो पाएंगी। इससे पहले उन्हें लोगों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय पर पहुंचना पड़ रहा है।
– वर्जन
जिले के लोगों को ओवरलोड व बिजली की कटौती से निजात दिलाने के लिए 33 केवी के उपकेंद्रों का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। लोगों को आने वाले समय में बेहतर बिजली आपूर्ति मिलेगी।
– मदन लाल रोहिला, एसई, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, रेवाड़ी।

रेवाड़ी। सरकार की करीब 98 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई योजनाओं व तैयार होने वाली योजनाओं से तरफ से जिले के काफी लोगों को फायदा मिलेगा। इसमें आमजन, किसान, विद्यार्थी समेत हर वर्ग के लोग शामिल हैं। योजना के तहत रघुनाथपुरा में 6602.40 लाख रुपये की लागत से नहर पर आधारित वाटर सप्लाई स्कीम, जिसके तहत 25 गांवों व 3 ढाणी में पेयजल आपूर्ति होगी। इससे करीब पचास हजार लोगों को फायदा मिलेगा। वहीं जिले के बिजली के लोगों बेहतर आपूर्ति करने के लिए 33 केवी के बिजली के चार उपकेंद्रों के निर्माण को मंजूरी दी गई है। करीब 20 करोड़ की लागत से बनने वाले इन उपकेंद्रों की रविवार को करनाल से वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आधारशिला रखी है।

इससे ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के करीब 25000 लोगों को फायदा होगा। इसके निर्माण के बाद ओवरलोड के कारण लगने वाले बिजली कटौती से लोगों को निजात मिल जाएगी। इनसे आने वाले समय में लोगों को बेहतर बिजली आपूर्ति मिल पाएगी। बिजली निगम की तरफ से जल्द ही उपकेंद्रों का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से 33 केवी के तीन उपकेंद्रों ग्रामीण क्षेत्र के लिए व एक सब स्टेशन शहर के सेक्टर नंबर 18 में बनाया जाएगा। गांव जखाला में 492.82 लाख रुपये, गांव लिलौढ़ में 591.36 लाख रुपये, सेक्टर-18 रेवाड़ी में 470.82 लाख रुपये व गांव भांड़ौर में 560.80 लाख रुपये की लागत से डीएचबीवीएन के 33 केवी उपकेंद्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्रीने रविवार को किया था।

विद्यार्थियों को मिलेगी सुविधा

राव बिरेंद्र सिंह स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलॉजी कॉलेज, जैनाबाद में 331.16 लाख रुपये की लागत से वर्कशॉप बनकर हुई तैयार। यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न कोर्सों के लिए प्रशिक्षण के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया होंगी।

किसान करा सकेंगे मिट्टी व पानी की जांच

उपमंडल कोसली के गांव भाकली में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से 55 लाख रुपये की लागत से भूमि एवं जल परीक्षण प्रयोगशाला तैयार की गई है। प्रयोगशाला में फसलों के बेहतर उत्पादन के लिए क्षेत्र के किसान समय पर अपने निकट क्षेत्र में मिट्टी व पानी की जांच करा कर उसके मुताबिक फसल उत्पादन कर सकेंगे।

करीब बीस हजार लोगों को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ

रेवाड़ी जिले के गांव बोहतवास अहीर में 680 लाख रुपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य पूरा होने से करीब 20 हजार लोगों को होगा फायदा। आसपास क्षेत्र के गांवों के लोगों उनके गृह क्षेत्र में ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया हो पाएंगी। इससे पहले उन्हें लोगों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय पर पहुंचना पड़ रहा है।

– वर्जन

जिले के लोगों को ओवरलोड व बिजली की कटौती से निजात दिलाने के लिए 33 केवी के उपकेंद्रों का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। लोगों को आने वाले समय में बेहतर बिजली आपूर्ति मिलेगी।

– मदन लाल रोहिला, एसई, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, रेवाड़ी।

.


What do you think?

Haryana: प्रदेश में 9 से 20 सितंबर के बीच होंगी बारिश की गतिविधियां, पछुआ व शुष्क हवाओं के असर से बढ़ी गर्मी

ग्रामीणों का आरोप, ढंढूर बीड पंचायत मतदाता सूची में भारी धांधली, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन