[ad_1]
बुधवार को देश की संसंद में सरकार ने टेलिकॉम क्षेत्र से जुड़े कई अहम जानकारी दीं। देश में पिछले कुछ समय में मोबाइल यूजर्स और इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। सरकार की तरफ से बताए गए आंकड़ों के मुताबिक 31 अक्टूबर तक देश में मोबाइल यूजर्स की कुल संख्या 115.12 करोड़ पहुंच गई है। यह जानकारी संचार एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी ने लोकसभा में दी।
संचार एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी ने लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में बताया कि देश के 6,44,131 गांवों में से कुल 6,23,622 गांवों तक मोबाइल की कवरेज पहुंच चुकी है। खास बात यह है कि इनमें से करीब 6,14,564 गांव अब 4G नेटवर्क से जुड़ चुके हैं।
केंद्रीय मंत्री ने दी बड़ी जानकारी
इससे पहले संचार एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी ने बताया था कि प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान के तहत करीब 4,543 ऐसे कमजोर जनजातीय समूह बस्तियों की पहचान की गई थी जिसमें से 1,136 जनजातीय समूह बस्तियों को मोबाइल कनेक्टिविटी से जोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर तक डिजिटल भारत निधि फंड द्वारा करीब 1,018 मोबाइल टॉवर्स को मंजूरी दी गई है। इन मोबाइल टॉवर्स के जरिए पीवीटीजी बस्तियों को 4G नेटवर्स से जोड़ा जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में काम हुआ तेज
केंद्रीय मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार डिजिटल भारत निधि के जरिए परियोनाओं को लागू करके देश के ग्रामीण और दूरदराज इलाको में मोबाइल टॉवर्स को इंस्टाल करके दूरसंचार कनेक्टिविटी को बेहतर करने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि डिजिटल भारत निधि द्वारा भारतनेट परियोजना को देश में सभी ग्राम पंचायतों (जीपी) को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी देने के लिए चरणबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारतनेट फेज-I और फेज II के मौजूदा नेटवर्क को तेजी से अपग्रेड किया जा रहा है।
सरकार ने पिछले सप्ताह बताया था कि देश के करीब 779 जिलों में 31 अक्टूबर तक 5G सेवाओं को पहुंचाया जा चुका है। इसके अलावा देश के 4.6 लाख से अधिक अलग-अलग जगहों पर 5G बेस्ड ट्रांसीवर स्टेशन को स्थापित किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें- Jio के 90 दिन वाले सस्ते प्लान ने मचाई धूम, BSNL छोड़ वापस आने लगे यूजर्स
[ad_2]
95% गावों में पहुंचा 4G नेटवर्क, इतने करोड़ के पार हुई मोबाइल यूजर्स की संख्या – India TV Hindi