in

93 साल में पहली बार भारतीय गेंदबाजों ने किया ऐसा, रच दिया इतिहास; जडेजा ने किया बड़ा कमाल Today Sports News

93 साल में पहली बार भारतीय गेंदबाजों ने किया ऐसा, रच दिया इतिहास; जडेजा ने किया बड़ा कमाल Today Sports News

[ad_1]

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला गया. इंग्लैंड ने यह मैच 22 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में भारतीय टीम 193 रनों का लक्ष्य पीछा कर रही थी. भारत के मुख्य बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप हो गए, इसके बाद रवींद्र जडेजा ने नाबाद 61 रनों की पारी खेली, लेकिन वो भारत को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे. टीम इंडिया भले ही ये मैच हार गई, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में इतिहास रच दिया. वहीं जडेजा ने भी इस मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

जडेजा ने अपने नाम किए बड़े रिकॉर्ड्स

जडेजा ने लॉर्ड्स में इतिहास रच दिया. जडेजा ने इस मैदान पर दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया. पहली पारी में जडेजा ने 72 रनों की पारी खेली थी. वहीं दूसरी पारी में 61 रन बनाकर नाबाद लौटे. जडेजा लॉर्ड्स के मैदान पर दोनों पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले इस मैदान पर साल 1952 में ये कारनामा वीनू मांकड़ ने किया था. मांकड़ ने पहली पारी में 72 और दूसरी पारी में 184 रन बनाए थे.

जडेजा ने अब इंग्लैंड में लगातार चार पारियों में अर्धशतक लगा दिया है. इस मैच में उन्होंन दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा. इससे पहले उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट मैच में पहली पारी में 89 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 69 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जडेजा अब इंग्लैंड में लगातार चार या उससे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं. जडेजा से पहले ऋषभ पंत ने लगातार पांच 50 प्लस का स्कोर बनाया था. वहीं सौरव गांगुली ने साल 2002 में लगातार चार 50 प्लस के स्कोर बनाए थे.

जडेजा ने इस मैच में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 रन भी पूरे कर लिए हैं. तीनों फॉर्मेट को मिलाकर उनके नाम 611 विकेट भी हैं. जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 7000 रन बनाने और 600 से ज्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. उनसे पहले ये कारनामा पूर्व भारतीय खिलाड़ी कपिल देव ने किया था. कपिल के नाम 687 विकेट और 9031 रन है.

यह भी पढ़ें-

कब और कहां खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच अगला टेस्ट मैच, जानें चौथे मुकाबले की A टू Z डिटेल्स

[ad_2]
93 साल में पहली बार भारतीय गेंदबाजों ने किया ऐसा, रच दिया इतिहास; जडेजा ने किया बड़ा कमाल

Panchayat की Chitra AKA Kirandeep Kaur ने बताया और कौन – कौन से Character ने डाली Series में जान? Latest Entertainment News

Panchayat की Chitra AKA Kirandeep Kaur ने बताया और कौन – कौन से Character ने डाली Series में जान? Latest Entertainment News

गोल्डन टेंपल को फिर बम से उड़ाने की धमकी:  24 घंटे में दूसरी मेल मिली, लिखा- पाइपों में RDX भरा है, सुरक्षा बढ़ाई – Amritsar News Chandigarh News Updates

गोल्डन टेंपल को फिर बम से उड़ाने की धमकी: 24 घंटे में दूसरी मेल मिली, लिखा- पाइपों में RDX भरा है, सुरक्षा बढ़ाई – Amritsar News Chandigarh News Updates