in

900 से ज्यादा ठिकानों पर हरियाणा पुलिस का एक साथ प्रहार, नकदी बरामद Haryana News & Updates

900 से ज्यादा ठिकानों पर हरियाणा पुलिस का एक साथ प्रहार, नकदी बरामद Haryana News & Updates

[ad_1]

हरियाणा: अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चल रहे राज्यव्यापी अभियान ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ के तहत 19 दिसंबर 2025 को हरियाणा पुलिस ने एक बार फिर निर्णायक बढ़त दर्ज की. प्रदेशभर में एक साथ 902 चिन्हित आपराधिक ठिकानों (हॉटस्पॉट्स) पर सघन छापेमारी की गई. दिनभर चली कार्रवाई में 156 आरोपियों की गिरफ्तारी, 60 नई एफआईआर का पंजीकरण, 44 फरार/हिंसक अपराधियों की धरपकड़ और आर्म्स एक्ट के मामलों में 8 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा गया.

दादरी व नूंह में बड़ी बरामदगी: चांदी, सोना और नकदी

इस चरण की सबसे बड़ी उपलब्धि दादरी और नूंह जिलों से सामने आई. दादरी में पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से 3 किलोग्राम चांदी, 22 ग्राम सोना, लगभग ₹8 लाख के आभूषण, एक कार और मोबाइल फोन जब्त किए. वहीं नूंह में ₹1.50 लाख नकद और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई. राज्यभर में विभिन्न मामलों में कुल ₹10,12,400 की नकदी जब्त की गई, जबकि जुआ विरोधी कार्रवाई में ₹90,000 से अधिक की राशि सीज़ की गई.

भगोड़ों की धरपकड़ में गुरुग्राम अव्वल

लंबे समय से फरार चल रहे 44 खूंखार अपराधियों को दबोचने में पुलिस को उल्लेखनीय सफलता मिली. गुरुग्राम में पुलिस ने अकेले 17 भगोड़ों को गिरफ्तार कर सबसे बेहतर प्रदर्शन किया. जिले में 55 हॉटस्पॉट्स की तलाशी के दौरान 7 मोटरसाइकिलें और 1 स्कूटी जब्त की गईं. फरीदाबाद और सोनीपत ने 4-4 हिंसक अपराधियों को पकड़कर संभावित वारदातें नाकाम कीं. नशे के खिलाफ कार्रवाई में फरीदाबाद से 3.5 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ. अंबाला में 4 मोबाइल, चांदी की चेन, अंगूठी, पाजेब और एक मोटरसाइकिल जब्त हुई, जबकि सोनीपत में एक बस और एक मोटरसाइकिल सीज़ की गई. कुल मिलाकर राज्यभर में 11 मोटरसाइकिलें, 1 बस, 1 स्कूटी और 1 कार अपराध में प्रयुक्त होने के कारण जब्त की गईं. साथ ही अवैध शराब व नशीले पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई में 3.87 किलोग्राम गांजा, 163 ग्राम हेरोइन, 22 ग्राम चरस, 52 बोतल अंग्रेजी शराब, 399 बोतल देसी शराब और 50 लीटर लाहन बरामद की गई.

खाकी का मानवीय चेहरा: 656 नागरिकों को फौरन मदद

कानून प्रवर्तन के साथ-साथ मानवीय सेवा में भी पुलिस ने मिसाल कायम की. कड़ाके की ठंड और आपात परिस्थितियों में 656 जरूरतमंद नागरिकों को मौके पर सहायता प्रदान की गई. गुरुग्राम में 190, सिरसा में 76 और पंचकूला में 70 से अधिक लोगों को राहत दी गई—यह दर्शाता है कि हरियाणा पुलिस सख्ती के साथ संवेदनशीलता भी निभा रही है.

एक साल से फरार हत्या आरोपी गिरफ्तार

थाना शहर सफीदों पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचनाओं के आधार पर हत्या (धारा 302) के एक आरोपी को, जो अदालत से जमानत के बाद एक वर्ष से फरार था, गिरफ्तार कर जेल भेजा. यह गिरफ्तारी संदेश देती है कि अपराध कितना भी पुराना क्यों न हो, कानून से बचना असंभव है.

पानीपत में अवैध शराब नेक्सस पर करारा प्रहार

पानीपत में औद्योगिक सेक्टर-29 और इसराना थाना टीमों ने गुप्त सूचनाओं पर छापेमारी कर तीन आरोपियों को 32 बोतल अवैध शराब और नकदी सहित रंगे हाथ पकड़ा. एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई की गई.

इमिग्रेशन फ्रॉड और हाईवे लूट गैंग का भंडाफोड़

पंचकूला की एंटी-इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट ने यूएई नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले मास्टरमाइंड गणेश नोटियाल को पंजाब से गिरफ्तार किया. आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लेकर नेटवर्क की अन्य कड़ियां खंगाली जा रही हैं.

इसी क्रम में हाईवे पर लिफ्ट लेकर लूट-ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह का भी पर्दाफाश हुआ, जिसने पंचकूला, मोहाली और अंबाला में 54 वारदातें की थीं. अशोक, सन्नी और महिला आरोपी संदीप कौर की गिरफ्तारी के साथ वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की गई.

डिजिटल स्ट्राइक: साइबर ठगों पर निर्णायक वार

साइबर स्पेस में भी पुलिस की पकड़ सख्त रही. हेल्पलाइन 1930 पर दर्ज 330 शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ₹1.62 करोड़ की ठगी में से ₹62.37 लाख की राशि समय रहते फ्रीज की गई. 30 साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए, ₹12.80 लाख पीड़ितों को वापस दिलाए गए, और भविष्य की ठगी रोकने के लिए 545 मोबाइल नंबर तथा 52 IMEI स्थायी रूप से ब्लॉक किए गए.

[ad_2]

Fatehabad News: दूसरे राज्यों से आए युवकों के दस्तावेज जांचें  Haryana Circle News

Fatehabad News: दूसरे राज्यों से आए युवकों के दस्तावेज जांचें Haryana Circle News

चीन की कंपनी ने पेश किया इंसानों जैसा दिखने वाला रोबोट रिसेप्शनिस्ट! शक्ल देखकर एक पल को हो जाए Today Tech News

चीन की कंपनी ने पेश किया इंसानों जैसा दिखने वाला रोबोट रिसेप्शनिस्ट! शक्ल देखकर एक पल को हो जाए Today Tech News