in

90 पर्सेंट मानसिक बीमारियों के लिए ऑफिस जिम्मेदार, इनसे निपटने का क्या है तरीका? Health Updates

90 पर्सेंट मानसिक बीमारियों के लिए ऑफिस जिम्मेदार, इनसे निपटने का क्या है तरीका? Health Updates


जो लोग वर्किंग हैं वह उनका 10-12 घंटा वर्कप्लेस पर ही बितता है. लेकिन हर इंसान का वर्कप्लेस अलग-अलग होता है. अगर किसी व्यक्ति का वर्कप्लेस काफी ज्यादा तनाव से भरपूर होता है तो उसका सीधा असर उसके मेंटल हेल्थ पर होता है. वर्कप्लेस पर खराब माहौल के कारण दिमाग और शरीर दोनों सफर करते हैं. अगर कोई व्यक्ति काम के कारण पूरे दिन तनाव महसूस करता है तो इसकी वजह से उसे कई सारी शीरीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. 

अक्सर जो लोग वर्किंग होते हैं वह डिप्रेशन, तनाव या एंजाइटी जैसी कई मेंटल प्रॉब्लम से जूझते हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण यह होता है कि वह अपने काम को प्रभावी ढंग से मैनेज नहीं कर पाते है और इसके चलते समय पर काम पूरा नहीं हो पाता है. इसी कारण काम का प्रेशर इतना ज्यादा होता है कि ये आगे जाकर डिप्रेशन का रूप ले लेता है और इससे आपकी मेंटल और फिजिकली दोनों हेल्थ प्रभावित होती है.

ऑफिस के टेंशन को ऐसे करें कंट्रोल

ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने ऑफिस के तनाव को इन चार तरीके से आसानी से कम कर सकते हैं.

जब भी आप घर से ऑफिस जाते हैं, तो अपने काम का रिव्यू खुद करें. 10 मिनट खुद के लिए निकाले और खुद के प्रश्नों का उत्तर दें कि क्या आप अच्छा काम कर रहे हैं? आपकी रणनीति क्या है?

यह भी पढ़ें : शरीर में दिनभर बना रहता है दर्द तो नजरअंदाज करने की न करें गलती, हो सकता है सेहत के लिए खतरनाक

आगे आप कैसे काम को बढ़ाएंगे? इस तरह के सवाल खुद से करें और उनके जवाब खोजें. इससे आप अपने काम को ऑटोमेटिक मैनेज कर पाएंगे और खुद अपना आंकलन कर सकेंगे.

आप जो काम कर रहे हैं वह हमेशा फ्यूचर ओरिएंटेड रहना चाहिए. आपको इसकी प्लानिंग करना जरूरी है कि आने वाले समय में आप किस तरीके का काम करेंगे और कैसे अपनी रणनीति बनाएंगे.

ये भी पढ़ें: Liposuction: क्या वेटलॉस के लिए लिपोसक्शन कराना सही है, जानिए रिस्क और साइड इफेक्ट्स

अगर आप अपने दिमाग में ही अपने फ्यूचर प्लान को बना लेंगे, तो छोटे-मोटे काम से निपटने के लिए आपको समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि आपका विजन ब्रॉड है और आपका गोल फ्यूचर ओरिएंटेड है, इससे आपको ऑफिस का तनाव भी कम होगा.

यह भी पढ़ें: कुट्टू का आटा खाने से 160 लोग बीमार, जानें कब जहरीला बन जाता है व्रत में खाया जाने वाला ये आटा

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator


90 पर्सेंट मानसिक बीमारियों के लिए ऑफिस जिम्मेदार, इनसे निपटने का क्या है तरीका?

मात्र ₹12.50 प्रतिदिन में मिलेगा कुल 168GB डेटा! साथ में Sony Liv, Zee5 और Hostar बिल्कुल फ्री Today Tech News

मात्र ₹12.50 प्रतिदिन में मिलेगा कुल 168GB डेटा! साथ में Sony Liv, Zee5 और Hostar बिल्कुल फ्री Today Tech News

Flipkart का तहलका, Google Pixel 7 Pro की कीमत में 40 हजार रुपये की कर दी कटौती – India TV Hindi Today Tech News

Flipkart का तहलका, Google Pixel 7 Pro की कीमत में 40 हजार रुपये की कर दी कटौती – India TV Hindi Today Tech News