in

9 साल से एक्ट्रेस ने नहीं दी एक भी हिट फिल्म, फिर भी करोड़ों की मालकिन हैं Latest Entertainment News

9 साल से एक्ट्रेस ने नहीं दी एक भी हिट फिल्म, फिर भी करोड़ों की मालकिन हैं Latest Entertainment News

[ad_1]

बरेली की एक लड़की हॉलीवुड तक पहुंच जाएगी, किसने सोचा था. लेकिन ऐसा हुआ है और बरेली की इस लड़की ने हॉलीवुड में भी धमाल मचा दिया है. यहां हम एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की बात करें रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा ने पहले बॉलीवुड में धमाल मचाया और फिर ग्लोबल स्टेज पर नेम-फेम कमाया है और अब वो हॉलीवुड के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स कर रही हैं. हाल ही में उन्हें हेड्स ऑफ स्टेट में देखा गया और काफी पसंद भी किया गया.

हालांकि, प्रियंका को फैंस बॉलीवुड में बहुत मिस कर रहे हैं. वो लंबे समय से किसी बॉलीवुड फिल्म में नहीं दिखी हैं. पिछली बार वो द स्काई इज पिंक में दिखी थीं. जब से प्रियंका ने इंग्लिश फिल्में करनी शुरू की हैं बॉलीवुड से दूरी बना ली है. वो बॉलीवुड में कम काम कर रही हैं और जो दो-3 फिल्में आईं वो भी हिट नहीं हुईं. 9 साल से उनकी कोई बॉलीवुड फिल्म हिट नहीं हुई है. हालांकि, इंग्लिश फिल्मों में प्रियंका अच्छा कर रही हैं.

फ्लॉप हुईं प्रियंका की बॉलीवुड फिल्में

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा को 2019 में फिल्म द स्काई इज पिंक में देखा गया था. फिल्म को रिव्यूज अच्छे मिले थे लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई थी. द स्काई इज पिंक ने 20 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. 

वहीं इससे पहले 2016 में उनकी जय गंगाजल आई थी. फिल्म भी फ्लॉप हो गई थी. फिल्म ने 32.63 करोड़ का कलेक्शन किया था. उनकी 2015 में आई फिल्म बाजीराव मस्तानी सुपरहिट थी. 2015 के बाद से प्रियंका ने इंडिया में एक भी हिट फिल्म नहीं दी है.

प्रियंका ने राजकुमार राव के साथ द व्हाइट टाइगर की थी, लेकिन ये इंग्लिश में थी और ओटीटी पर रिलीज हुई थी.


प्रियंका चोपड़ा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

हालांकि, अब प्रियंका के हाथ में दो इंडियन फिल्में हैं. एक की तो उन्होंने शूटिंग भी कर ली है. वो एस एस राजामौली की SSMB29 में नजर आएंगी. ये तेलुगू फिल्म है. इसकी शूटिंग अभी भी जारी है. प्रियंका फिल्म शूटिंग के लिए हैदराबाद आई थीं. वहीं उनके कृष 4 में भी नजर आने की खबरें हैं. फिल्म प्री-प्रोडक्शन में है.

प्रियंका चोपड़ा की कितनी है नेटवर्थ?

प्रियंका चोपड़ा लग्जरी लाइफ जीती हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा की नेटवर्थ की बात करें तो उनकी नेटवर्थ 583 करोड़ है. वहीं उनके पति निक जोनस की नेटवर्थ 666 करोड़ है. प्रियंका और निक ने मिलकर 2019 में लॉस एंजेलिस में 170 करोड़ का बंगला लिया था. इसके अलावा प्रियंका का लंदन में भी घर है. उनका लंदन वाला घर काफी लग्जीरियस है.

ये भी पढ़ें- वो फिल्म जिसे देखने एक आदमी भी नहीं आया… फिर हुआ कुछ ऐसा कि टिकट ब्लैक में बिकने लगे 



[ad_2]
9 साल से एक्ट्रेस ने नहीं दी एक भी हिट फिल्म, फिर भी करोड़ों की मालकिन हैं

नोएडा, फरीदाबाद समेत NCR इन शहरों से ट्रेन दिल्‍ली से नहीं यहां से मिलेगी Haryana News & Updates

नोएडा, फरीदाबाद समेत NCR इन शहरों से ट्रेन दिल्‍ली से नहीं यहां से मिलेगी Haryana News & Updates

Hardeep Singh Puri says India can secure oil even if Russian imports are sanctioned Business News & Hub

Hardeep Singh Puri says India can secure oil even if Russian imports are sanctioned Business News & Hub