in

9 रुपये में लें पटाखों से सुरक्षित रखने वाला बीमा, फोनपे की स्कीम से टेंशन फ्री होगी दीवाली Business News & Hub

[ad_1]

Phonepe Firecracker Insurance: दीवाली के लिए कुछ ही दिन बचे हैं और 31 अक्टूबर को देशभर में दीवाली का त्योहार धूमधाम से मनाने की तैयारी है. ऐसे में दीवाली के मौके पर पटाखों से होने वाली घटनाओं के लिए आपको संपूर्ण सुरक्षा प्रदान करने के लिए फोनपे आगे आया है. इसने केवल 9 रुपये में 25 हजार रुपये का इंश्योरेंस कराने की सुविधा दी है. यह शॉर्ट टर्म कवरेज खास तौर से त्योहारी सीजन के लिए तैयार किया गया है. इसके जरिए यूजर्स को सस्ती और समय पर सुरक्षा दिलाने की कोशिश की गई है.

क्या है ये स्कीम और कैसे काम करती है?

यह योजना फोनपे ऐप पर खरीदी जा सकती है और यह यूजर्स, उनके पति या पत्नी और दो बच्चों सहित परिवार के चार सदस्यों का बीमा कराने की फैसिलिटी देती है. परिवार को सुरक्षा के लिहाज से ये बीमा कवरेज प्रदान करती है. देश की बड़ी ऑनलाइन पेमेंट कंपनी फोनपे ने सोमवार को कहा कि उसने दीवाली के दौरान पटाखों से होने वाली दुर्घटनाओं के खिलाफ शॉर्ट टर्म के लिए अफोर्डेबल इंश्योरेंस कवरेज देने के लिए बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के साथ टाई-अप किया है. इस बीमा में ग्राहकों को सिर्फ 9 रुपये की कीमत में 10 दिनों के लिए 25,000 रुपये तक का कवरेज मिलेगा.

क्या-क्या हैं इस स्कीम के तहत सुरक्षा कवच 

बीमा कवर में 9 रुपये के प्रीमियम पर जीएसटी सहित 25,000 रुपये की बीमा राशि शामिल है,

इसका कवरेज 25 अक्टूबर 2024 से 3 नवंबर 2024 तक 10 दिनों के लिए है.

इस योजना में अस्पताल में भर्ती कवर, डे केयर ट्रीटमेंट और एक्सीडेंटल डेथ शामिल है जो केवल पॉलिसीहोल्डर्स तक सीमित है.

इन पॉलिसी की सेल 3 नवंबर 2024 को खत्म होगी. 

अगर कोई यूजर 25 अक्टूबर के बाद पटाखों की खरीदारी करता है, तो पॉलिसी कवर उसकी खरीद की तारीख से शुरू हो जाएगा.

क्यों लाई गई ये पॉलिसी

दीवाली के दौरान इंश्योरेंस स्कीम की वैलिडिटी सिर्फ 10 दिनों के लिए होती है-जब सभी बड़ी पटाखा दुर्घटनाएं होती हैं. इन मामलों में कवर राशि ज्यादातर मामलों में बिलकुल नहीं होती है, यह योजना 9 रुपये में मुहैया कराई जा रही है. 

ये भी पढ़ें

Diwali 2024: कर्मचारियों की मेहनत को कंपनी का सलाम, दीवाली गिफ्ट में बांटीं कारें और बाइक 

[ad_2]
9 रुपये में लें पटाखों से सुरक्षित रखने वाला बीमा, फोनपे की स्कीम से टेंशन फ्री होगी दीवाली

Samsung Galaxy S25 Ultra की लीक रिपोर्ट्स, 200MP कैमरा और यूनिक AI फीचर्स मिलने की उम्मीद Today Tech News

मिलिट्री ग्रेड बिल्ड क्वॉलिटी वाले Oppo फोन पर गजब ऑफर, मिल रहा 2099 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट Today Tech News