in

9 महीने बाद स्पेस से धरती पर लौट रहीं सुनीता विलियम्स, जानें कब होगी लैंडिंग – India TV Hindi Today World News

9 महीने बाद स्पेस से धरती पर लौट रहीं सुनीता विलियम्स, जानें कब होगी लैंडिंग – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : PTI
धरती के लिए आज रवाना होंगी सुनीता विलियम्स

NASA की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आज धरती पर लौटने के लिए रवाना होंगे, जिस पर पूरी दुनिया की नजर टिकी है। दोनों नौ महीने से अधिक समय से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर फंसे हुए हैं। दोनों एस्ट्रोनॉट्स की वापसी के बाद अंतरिक्ष में नौ महीने की यात्रा खत्म होगी। सुनीता विलियम्स, विल्मोर निक हेग, दो अन्य क्रू-9 सदस्यों के साथ स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार होकर धरती की तरफ लौट रहे हैं।

भारतीय समय के मुताबिक, 18 मार्च को सुबह 10:35 मिनट पर यान को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अलग यानी अनडॉक किया जाएगा।

NASA ने दी जानकारी

18 मार्च सुबह 8:15 बजे- हैच क्लोज (यान का ढक्कन बंद किया जाएगा)

18 मार्च सुबह 10:35 बजे- अनडॉकिंग (आईएसएस से यान का अलग होना)

19 मार्च सुबह 2:41 बजे- डीऑर्बिट बर्न (वायुमंडल में यान का प्रवेश)

19 मार्च सुबह 3:27 बजे- स्प्लैशडाउन (समुद्र में यान की लैंडिंग)

19 मार्च सुबह 5:00 बजे- पृथ्वी पर वापसी के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्लान में कैसे हुआ बदलाव?

#

सुनीता विलियम्स और विल्मोर 5 जून 2024 को धरती से गए थे, जिनका आईएसएस पर रुकने का प्लान थोड़े समय के लिए ही था। हालांकि, कुछ वक्त बाद ही इंजीनियरों ने स्टारलाइनर में हीलियम लीक और प्रोपल्शन सिस्टम में खराबी का पता लगाया, जिससे यह वापसी के लिए यान अनसेफ हो गया।

NASA ने अगस्त 2024 में देरी को स्वीकार किया और 2025 की शुरुआत में निर्धारित स्पेसएक्स मिशन के जरिए वैकल्पिक वापसी का प्लान बनाना शुरू किया। सितंबर 2024 में स्टारलाइनर अंतरिक्ष यात्रियों के बिना पृथ्वी पर वापस लौटा, जिससे अन्य अंतरिक्ष यान के लिए डॉकिंग पोर्ट खाली हो गया। सुनीता विलियम्स और और विल्मोर के लिए सुरक्षित वापसी विकल्प का इंतजार करते हुए आईएसएस की ऑपरेशनल एफिसिएंसी सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया था।

क्या है NASA की तैयारी? 

मिशन प्रबंधक क्षेत्र में मौसम की स्थितियों की निगरानी करना जारी रखेंगे, क्योंकि ड्रैगन का अनडॉकिंग विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है, जिनमें अंतरिक्ष यान की तैयारी, रिकवरी टीम की तैयारी, मौसम, समुद्री स्थितियां और अन्य कारक शामिल हैं। नासा और स्पेसएक्स क्रू-9 की वापसी के करीब स्प्लैशडाउन स्थान की पुष्टि करेंगे। नासा ने सुनीता को लाने के लिए SpaceX के Dragon Crew Capsule को सेलेक्ट किया है। ये कैप्सूल अपने बनने के बाद से अब तक 49 बार लॉन्च हो चुका है। ड्रैगन कैप्सूल ने 44 बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा की है और 29 बार रीफ्लाइट हुई है।

ये भी पढ़ें-

अमेरिका में ट्रिपल अटैक! बवंडर, धूल भरी आंधी और जंगल में लगी आग ने मचाई तबाही; भयावह हैं हालात

जो बाइडेन को बड़ा झटका, बेटे और बेटी की हटाई जाएगी सीक्रेट सर्विस सुरक्षा; डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान

#

Latest World News



[ad_2]
9 महीने बाद स्पेस से धरती पर लौट रहीं सुनीता विलियम्स, जानें कब होगी लैंडिंग – India TV Hindi

नोएडा बना प्रॉपर्टी में निवेश के लिहाज से हॉट डेस्टीनेशन, 3 सालों में 128 फीसदी बढ़ गई कीमत Business News & Hub

नोएडा बना प्रॉपर्टी में निवेश के लिहाज से हॉट डेस्टीनेशन, 3 सालों में 128 फीसदी बढ़ गई कीमत Business News & Hub

सेंसेक्स में करीब 900 अंक की तेजी:  75,000 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी में भी 200 अंक की बढ़त; बैंकिंग और ऑटो शेयर चढ़े Business News & Hub

सेंसेक्स में करीब 900 अंक की तेजी: 75,000 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी में भी 200 अंक की बढ़त; बैंकिंग और ऑटो शेयर चढ़े Business News & Hub