in

800 रुपए के लिए 20 बदमाशों ने जला दी लाखों की मोटरसाइकिल, जानिए क्या है पूरा विवाद? – India TV Hindi Politics & News

800 रुपए के लिए 20 बदमाशों ने जला दी लाखों की मोटरसाइकिल, जानिए क्या है पूरा विवाद? – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
बदमाशों ने जला दी बाइक

ओडिशा के ढेंकानाल जिले में बेखौफ बदमाशों की दबंगई का मामला सामने आया है। जहां उधार के 800 रुपए के लिए कुछ बदमाशों ने एक व्यक्ति के 1 लाख रुपए की मोटरसाइकिल को आग में झोंक दिया। साथ ही उसके परिवार को हत्या की धमकी भी दी गई है।

800 रुपये को लेकर लंबे समय से चल रहा था विवाद

दरअसल, ढेंकानाल के खमार साही इलाके और मृदंगा साही इलाके के 2 पक्षों के बीच उधार के 800 रुपए को लेकर लंबे समय विवाद चल रहा था। जानकारी के मुताबिक, ढेंकानाल टाऊन थाने में इस मामले का निपटान भी होना था। 

घर में घुस कर बदमाशों ने मचाई तोड़फोड़

सुलह से पहले ही ये विवाद इतना बढ़ गया कि मृदंग साही के कुछ बदमाशों ने खमार साही के गणेश्वर बेहेरा के घर पर घुस कर तोड़फोड़ मचा दिया। गणेश्वर के मोटरसाइकिल को आग लगा दी और उसके परिवार को हत्या की धमकी तक दे डाली। 

स्थानीय लोग रह गए हक्के-बक्के

मृदंग साही के लगभग 20 बदमाशों ने ऐसा हुड़दंग मचाया कि आस-पास मौजूद स्थानीय लोग हक्के बक्के रह गए। देख कर ऐसा लगा मानो किसी ने शायद कोई बड़ा जुर्म कर दिया हो और भीड़ उसे मारने आई हो। बदमाशों ने न सिर्फ घर की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया बल्कि घर को भी व्यापक क्षति पहुंचाई है। यहां तक चूल्हे पर चढ़ी चावल की हंडी तक को फोड़ दिया।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

इस पूरे मामले पर ढेंकानाल टाऊन थाने के अधिकारी प्रभात साहू ने कहा, ‘पहले ख़मार साही के गणेश्वर बेहेरा ने मृदंग साही के एक व्यक्ति के साथ हाथापाई की जिसकी वजह से मृदंग सही के लोगों ने उसके विरुद्ध शिकायत करवाई। हमने 12 दिसंबर को गणेश्वर बेहेरा के खिलाफ केस नंबर 848 के अंतर्गत बीएनएस की धारा  126(2),118(1),109, 3(5) लगाई थी।’

#

मारपीट के बाद मोटरसाइकिल को लगाई आग

इसके साथ ही प्रभात साहू ने कहा, ‘शिकायत दर्ज करवाने के बाद शिकायतकर्ता पक्ष के कुछ लोगों ने कानून को अपने हाथ में लेते हुए गणेश्वर बेहेरा के घर में घुस कर उससे मार पीट की और उसकी मोटरसाइकिल को आग लगा दिया था। अब उनके खिलाफ 13 दिसंबर को गणेश्वर बेहेरा ने शिकायत दर्ज करवाई है।’

आरोपियों की धरपकड़ के लिए बनाई गई टीम

पुलिस अधिकारी ने कहा,  ‘हमने बदमाशों पर केस नंबर 850 के अंतर्गत बीएनएस की धारा 126(2), 115(2), 333, 324(4), 74, 326(f), 3(5) लगाई है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।  पुलिस हुड़दंग मचाने वालों की पहचान कर उन्हें पकड़ने में जुट गई है।’

ओड़िशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट

Latest India News



[ad_2]
800 रुपए के लिए 20 बदमाशों ने जला दी लाखों की मोटरसाइकिल, जानिए क्या है पूरा विवाद? – India TV Hindi

77 रुपये का मच्छर मारने वाला तेल 740 रुपये में खरीदा, 60 लाख का घोटाला – India TV Hindi Politics & News

77 रुपये का मच्छर मारने वाला तेल 740 रुपये में खरीदा, 60 लाख का घोटाला – India TV Hindi Politics & News

सर्दियों में बढ़ जाती है पालक की मांग, जानिए इसके खाने के फायदे Haryana News & Updates

सर्दियों में बढ़ जाती है पालक की मांग, जानिए इसके खाने के फायदे Haryana News & Updates