in

800 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में जुटी 21 साल पुरानी यह कंपनी, सेबी के पास जमा कराए पेपर्स Business News & Hub

800 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में जुटी 21 साल पुरानी यह कंपनी, सेबी के पास जमा कराए पेपर्स Business News & Hub

UKB Electronics Limited IPO: देश की तेजी से आगे बढ़ती इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस (EMS) प्रोवाइडर कंपनी यूकेबी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा कराया है. इसी के साथ कंपनी के आईपीओ के जरिए 800 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना पर बात साफ होती नजर आ रही है. 

400 करोड़ रुपये के होंगे फ्रेश शेयर 

प्रस्तावित आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के मूल्य के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 400 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है. कंपनी ने अपने आईपीओ का एक हिस्सा अपने पात्र कर्मचारियों के लिए भी रिजर्व रखा है. कर्मचारी रिजर्वेशन कोटा के तहत ऑफर प्राइस पर छूट भी दे सकते हैं.

आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल यूकेबी इलेक्ट्रॉनिक्स पुराने कर्ज को चुकाने, अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के लिए मशीनें खरीदने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. इन पैसों से कंपनी की ऑपरेश्नल एफिशिएंसी मजबूत होगी और इनसे कंपनी के फ्यूचर प्लांस को भी सपोर्ट मिलेगा. 

क्या करती है कंपनी? 

2004 में बनी यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स, एयरोस्पेस और डिफेंस, ट्रांसपोर्टेशन, ऑटोमोबाइल, इंडस्ट्रियल और रिन्यूऐबल एनर्जी सेक्टर्स में अपनी सर्विसेज देती है, जिनमें प्रोडक्ट डिजाइन से लेकर प्रोटोटाइपिंग, इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशंस सारी चीजें शामिल हैं. इसके प्रोडक्ट्स में इलेक्ट्रॉनिक्स डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम, PCBA, केबल असेंबली, कॉर्ड और ईवी चार्जिंग सॉल्यूशंस शामिल हैं. कंपनी वर्तमान में 17 देशों को निर्यात करती है. कंपनी के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट किए जाएंगे. मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. 

 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: 

GST 2.0 से कितनी हो जाएगी सेविंग? इस वेबसाइट से फटाफट चेक करें किस चीज पर कितना बचा लेंगे आप?


Source: https://www.abplive.com/business/ukb-electronics-limited-planning-to-raise-800-crore-through-ipo-company-submitted-drhp-with-sebi-3008126

PSA Challenger of the HCL Squash Indian Tour Today Sports News

PSA Challenger of the HCL Squash Indian Tour Today Sports News

गले के आसपास दिखे ऐसे लक्षण तो हो जाएं सावधान, कहीं इन घातक बीमारियों की चपेट में तो नहीं आ गए आप Health Updates

गले के आसपास दिखे ऐसे लक्षण तो हो जाएं सावधान, कहीं इन घातक बीमारियों की चपेट में तो नहीं आ गए आप Health Updates