ख़बर सुनें
रेवाड़ी। जिले के एक गांव में तेल की कालाबाजारी की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा और 800 लीटर पेट्रोल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है। इस इलाके में टैंकर से पेट्रोल और डीजल चोरी करके उसकी कालाबाजारी का खेल पिछले काफी समय से चल रहा था।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बावल रोड स्थित गांव भवाड़ी की ढ़ाणी के पास प्रीतम अपने पशुबाड़े में टैंकर से चोरी किए गए पेट्रोल को कालाबाजारी के लिए ले जाने की तैयारी कर रहा है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां तेल चोरी का खेल चल रहा था। पुलिस ने प्रीतम को मौके पर ही काबू कर लिया। साथ ही 4 ड्रम में भरा करीब 800 लीटर पेट्रोल भी बरामद किया। इसके साथ ही तेल चोरी करने में यूज होने वाले उपकरण भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिए है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाकर पेट्रोल के सैंपल लिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
रेवाड़ी के गांव करनावास में कई कंपनियों के तेल डिपो बने हुए हैं। इलाके में टैंकरों से पेट्रोल और डीजल निकालकर उसके ब्लैक मार्केट में बेचने का धंधा लंबे समय से चलता आ रहा है। पुलिस कई बार ऐसे लोगों पर शिकंजा कस चुकी है। जब भी पुलिस की ओर से एक्शन लिया जाता है, कुछ समय के लिए इस धंधे पर रोक लग जाती है। इसके बाद यह धंधा फिर से शुरू हो जाता है।
रेवाड़ी। जिले के एक गांव में तेल की कालाबाजारी की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा और 800 लीटर पेट्रोल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है। इस इलाके में टैंकर से पेट्रोल और डीजल चोरी करके उसकी कालाबाजारी का खेल पिछले काफी समय से चल रहा था।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बावल रोड स्थित गांव भवाड़ी की ढ़ाणी के पास प्रीतम अपने पशुबाड़े में टैंकर से चोरी किए गए पेट्रोल को कालाबाजारी के लिए ले जाने की तैयारी कर रहा है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां तेल चोरी का खेल चल रहा था। पुलिस ने प्रीतम को मौके पर ही काबू कर लिया। साथ ही 4 ड्रम में भरा करीब 800 लीटर पेट्रोल भी बरामद किया। इसके साथ ही तेल चोरी करने में यूज होने वाले उपकरण भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिए है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाकर पेट्रोल के सैंपल लिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
रेवाड़ी के गांव करनावास में कई कंपनियों के तेल डिपो बने हुए हैं। इलाके में टैंकरों से पेट्रोल और डीजल निकालकर उसके ब्लैक मार्केट में बेचने का धंधा लंबे समय से चलता आ रहा है। पुलिस कई बार ऐसे लोगों पर शिकंजा कस चुकी है। जब भी पुलिस की ओर से एक्शन लिया जाता है, कुछ समय के लिए इस धंधे पर रोक लग जाती है। इसके बाद यह धंधा फिर से शुरू हो जाता है।
.