[ad_1]
Last Updated:
Top Trending Film On OTT: कुछ फिल्मों की कहानियां सीधे दिल में उतर जाती हैं. कुछ दिनों पहले ही ऐसी ही एक मूवी ओटीटी पर रिलीज हुई है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. यहां तक कि अमिताभ बच्चन भी फिल्म के मुरीद हो गए हैं.
नई दिल्ली. साल 2025 की एक फिल्म ओटीटी पर दहाड़ मार रही है. 149 मिनट की कहानी ने लोगों के दिलों को जीत लिया. यहां तक कि अमिताभ बच्चन भी फिल्म के मुरीद हो गए. फिल्म का एक- एक सीन आपके दिल को जीत लेगा. हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘कालीधर लापता’.

‘कालीधर लापता’ साल 2025 की एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें अभिषेक बच्चन लीड रोल में हैं. इसमें मोहम्मद जीशान अय्यूब, अभिषेक झा और निम्रत कौर जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आते हैं. फिल्म की कहानी कालीधर नाम के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है. (फोटो साभार: IMDb)

फिल्म की कहानी कालीधर की है, जिसका किरदार अभिषेक बच्चन ने निभाया है. कालीधर अल्जाइमर से पीड़ित है और अक्सर अपना नाम तक भूल जाता है. उसके दो छोटे भाई और एक छोटी बहन है. कालीधर ने पूरी जिंदगी छोटे भाइयों और बहन के पालन-पोषण में निकाल दिया और कभी खुद के बारे में नहीं सोचा. (फोटो साभार: YouTube Grab)

मगर जब कालीधर की इस बीमारी के बारे में पता चलता है, तो घरवाले उसे संपत्ति हड़पने के लालच में कुंभ मेले में छोड़ आते हैं. इस बीच कालीधर अपने दोनों भाइयों की बात सुन लेता है कि वह उससे पीछा छुड़ाना चाहते हैं. ये बात उसके दिल में घर जाती है और वह खुद वहां से भाग जाता है. (फोटो साभार: YouTube Grab)

‘कालीधर लापता’ की कहानी बहुत इमोशनल है. 149 मिनट की यह मूवी इन दिनों ओटीटी पर छाई हुई है. यहां तक कि अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ‘कालीधर लापता’ की कहानी और अभिषेक बच्चन की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की है. (फोटो साभार: YouTube Grab)

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘कालीधर लापता’ 4 जुलाई 2025 को ओटीटी पर रिलीज हुई है और पहले दिन से ही ट्रेंडिंग लिस्ट पर कब्जा कर लिया. इन दिनों ‘कालीधर लापता’ जी5 पर धमाल मचा रही है. यह फिल्म देश की टॉप 10 लिस्ट में पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है. (फोटो साभार: Zee5 Grab)

इस फिल्म का डायरेक्शन मधुमिता ने किया है और उन्होंने अमितोश नागपाल के साथ फिल्म को लिखा है. अभिषेक बच्चन की ‘कालीधर लापता’ की रेटिंग धांसू है. इसे 10 में से 8.3 रेटिंग मिली है. अगर आपने अभी तक इस मूवी को नहीं देखा है, तो इसका आप जी5 पर लुत्फ उठा सकते हैं. (फोटो साभार: YouTube Grab)
[ad_2]
8.3 रेटिंग वाली फिल्म, जिसके अमिताभ बच्चन भी हुए मुरीद, हर सीन जीत लेगा दिल, 149 मिनट की कहानी बनी सबकी फेवरेट

