in

8 साल की बच्ची बनी थानेदार! कुर्सी पर ठाट से बैठी, बोली-बदमाशों को…सुन तालियां बजाने लगे अफसर Haryana News & Updates

8 साल की बच्ची बनी थानेदार! कुर्सी पर ठाट से बैठी, बोली-बदमाशों को…सुन तालियां बजाने लगे अफसर Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Mahendragarh News: महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में 8 साल की छात्रा को एसएचओ की कुर्सी पर बैठाया गया. जब उससे पूछा गया कि थानेदार बनने के बाद क्या करोगी. तो बोली- बदमाशों को अंदर कर दूंगी.

8 साल की बच्ची को एसएचओ की कुर्सी पर बैठाया गया.

हाइलाइट्स

  • स्कूल के छात्रों को थाना दिखाने के लिए ले जाया गया.
  • इस दौरान 8 साल की बच्ची को थानेदार की कुर्सी पर बैठाया गया.
  • बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में भी सिखाया.

महेंद्रगढ़ः हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में एक स्कूल की 8 साल की छात्रा को एसएचओ की कुर्सी पर बैठाया गया. जब उससे पूछा गया कि थानेदार बनने के बाद क्या करोगी. तो बोली- बदमाशों को अंदर कर दूंगी. यह सुन सब मुस्कुराने लगे और अफसरों ने उसकी बात पर ताली बजाई. महेंद्रगढ़ के नारनौल में पुलिस थाना एसएचओ के रूप में राजकीय स्कूल कालबा की आठ साल छात्रा कुछ देर के लिए एसएचओ की कुर्सी पर बैठी.

कक्षा तत्परता कार्यक्रम के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला कालबा के छात्रों को पुलिस स्टेशन का भ्रमण करवाया गया. जहां थाना प्रभारी छत्रपाल ने मैत्रीपूर्ण ढंग से बच्चों का स्वागत किया. कुछ बच्चों की कक्षा और उनका नाम पूछा. इस दौरान थाना प्रभारी छत्रपाल ने कक्षा तीसरी की छात्रा अन्नू की बातों से प्रभावित होकर उसको एसएचओ की कुर्सी पर बैठाने के बारे में अपने उच्चाधिकारियों से पूछा. उच्चाधिकारियों की सहमति के बाद अन्नू को उन्होंने उसको एसएचओ की कुर्सी पर बैठाया.

थाना प्रभारी ने बच्चों को काउंटर, लॉकअप, कंप्यूटर रूम की विजिट करवाई और उनके कार्य प्रणाली के बारे में संक्षिप्त रूप से समझाया. थाना प्रभारी छत्रपाल और हेड क्लर्क सम्मत देवी ने बच्चों को गुड टच और बेड टच के साथ-साथ आत्मरक्षा के तरीके भी बताए. उन्होंने एफआईआर, ऑनलाइन रिपोर्ट 100 तथा 112 नंबर डायल करने के महत्व से अवगत करवाते हुए बताया कि यदि कोई महिला या पुरुष रात के समय ऐसी जगह खड़ा हो जहां गेटवे स्थान के लिए साधनों की व्यवस्था न हो तो वे 112 पर कॉल कर सकते हैं.

थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चों जहां भी आप अपराध होते हुए देखते हो या आपके साथ कुछ गलत होता है तो नि:संकोच आप 100/112 नंबर डायल करके अपनी समस्या हमें बता सकते हो. पुलिस 24 घंटे आपकी सहायता के लिए हाजिर रहती है और पुलिस आपकी मित्र और सहयोगी है. इसके बाद बच्चों ने डाकघर का भ्रमण किया गया. जहां सब पोस्ट मास्टर अभिषेक ने भी बच्चों का स्वागत किया.

छात्रों ने उत्सुकतावश कई सवाल जैसे अंतर्देशीय पत्र, डाक टिकट मनी ऑर्डर, रजिस्ट्री के साथ ही पत्र पेटी के बारे में पूछा. पोस्टमास्टर ने बहुत ही सरल भाषा में छात्रों के सवालों का जवाब दिया और कुछ बचत योजनाओं जैसे सुकन्या आदि से भी शिक्षकों एवं छात्रों को अवगत कराया गया.

homeharyana

8 साल की बच्ची बनी थानेदार! कुर्सी पर ठाट से बैठी, बोली-बदमाशों को…

[ad_2]

ECI ने लॉन्च किया नया App, एक ही जगह मिलेंगी चुनाव से जुड़ी सभी जरूरी सुविधाएं Today Tech News

ECI ने लॉन्च किया नया App, एक ही जगह मिलेंगी चुनाव से जुड़ी सभी जरूरी सुविधाएं Today Tech News

स्पैम कॉल्स से पाएं हमेशा के लिए छुटकारा! Jio, Airtel और Vi यूज़र्स को करना होगा बस ये काम Today Tech News

स्पैम कॉल्स से पाएं हमेशा के लिए छुटकारा! Jio, Airtel और Vi यूज़र्स को करना होगा बस ये काम Today Tech News