in

8 रुपए से 153 रुपए पहुंचा शेयर का भाव: राजस्थान में 2 कंपनियों के ठिकानों पर ED के छापे; 80 लाख कैश और लग्जरी गाड़ियां मिलीं – Jaipur News Business News & Hub

8 रुपए से 153 रुपए पहुंचा शेयर का भाव:  राजस्थान में 2 कंपनियों के ठिकानों पर ED के छापे; 80 लाख कैश और लग्जरी गाड़ियां मिलीं – Jaipur News Business News & Hub

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने डेबॉक इंडस्ट्रीज लिमिटेड और नेचुरो एग्रोटेक इंडिया लिमिटेड कंपनी के जयपुर और कोटा स्थित करीब आधा दर्जन ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की। डेबॉक इंडस्ट्रीज लिमिटेड और नेचुरो एग्रोटेक इंडिया लिमिटेड का ऑफिस एक ही एड्रे

.

सूत्रों के मुताबिक, डेबॉक कंपनी के संचालक मुकेश मनवीर सिंह के ऑफिस और घर और नेचुरो एग्रोटेक इंडिया लिमिटेड के प्रवर्तक गौरव जैन और ज्योति चौधरी के अलावा इनके सहयोगियों के यहां छापेमारी हुई। इस दौरान ईडी को 80 लाख रुपए कैश मिलने की सूचना है। इसके साथ ही कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और मोबाइल जब्त किए गए हैं।

शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियां भी अब ईडी की रडार पर है। ईडी टीमों की ओर से जयपुर और कोटा में देर रात तक कार्रवाई जारी है। पीएमएलए कानून के तहत इस कार्रवाई में ईडी की टीमों को बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है। ईडी की ओर से जल्द खुलासा किया जाएगा।

जयपुर की डेबॉक कंपनी के मालिक मुकेश मनवीर सिंह के वैशाली नगर स्थित घर और ऑफिस पर रेड मारी गई।

कंपनी का शेयर 8 रुपए से 153 रुपए पर पहुंचा जानकारी के मुताबिक इन कंपनियों पर फेक कंपनी और डमी डॉयरेक्टर बनाकर बड़े पैमाने पर वित्तीय फर्जीवाड़ा करने के आरोप हैं। ED के सूत्रों के मुताबिक इन लोगों ने फर्जी कंपनी और फर्जी डायरेक्टर बनाए। उसे शेयर मार्केट में लिस्ट किया और छह महीने में उस कंपनी के शेयर का भाव 8 रुपए से 153 रुपए पहुंच गया। छापे की कार्रवाई में एक दर्जन से अधिक लग्जरी गाड़ियों का स्टॉक मिला है।

ईडी की टीम की रेड के बाद दस्तावेजों की जांच की गई।

ईडी की टीम की रेड के बाद दस्तावेजों की जांच की गई।

वैशाली नगर स्थित घर के बाहर लगा मुकेश मनवीर सिंह का पोस्टर।

वैशाली नगर स्थित घर के बाहर लगा मुकेश मनवीर सिंह का पोस्टर।


Source: https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/ed-raids-on-debock-company-in-rajasthan-135370315.html

Rohtak News: आराेप…जाट शिक्षण संस्थान में पोते की नौकरी लगवा रहे प्रधान, पलटवार…कुछ लोगों के पेट में सुधार व काम पच नहीं रहा है  Latest Haryana News

Rohtak News: आराेप…जाट शिक्षण संस्थान में पोते की नौकरी लगवा रहे प्रधान, पलटवार…कुछ लोगों के पेट में सुधार व काम पच नहीं रहा है Latest Haryana News

Rohtak News: डॉ. रिचा को मिला नारी शक्ति सम्मान और मेडि आइकन अवार्ड  Latest Haryana News

Rohtak News: डॉ. रिचा को मिला नारी शक्ति सम्मान और मेडि आइकन अवार्ड Latest Haryana News