[ad_1]
03:52 PM, 26-Jan-2025
इलेक्ट्रिक बसों में एक सप्ताह तक मुफ्त यात्रा कर सकेंगे प्रदेशवासी : सीएम
सीएम नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी समेत पांच शहरों में इलेक्ट्रिक एसी बसों को हरी झंडी दिखाई। रेवाड़ी को 5 बसें मिली हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक सप्ताह मुफ्त यात्रा का लाभ प्रदेशवासी उठा सकेंगे। यहीं नहीं रोडवेज के बेड़े में और भी बसें की शामिल करने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के लिए भी वरिष्ठ नागरिको से भरी दो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस दौरान सीएम लोगों से भी मिले। साथ ही बुजुर्गों के उन्होंने पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। बजट को लेकर सीएम नायब सैनी का कहना है कि प्रदेश के हित में बजट होना चाहिए। आमजन के बहुमूल्य सुझावों को भी बजट में शामिल किया जाएगा। एम्स में ओपीडी शुरू करने के सवाल पर कहा कि रेवाड़ी में तेजी से एम्स का निर्माण हो रहा है। हरियाणा ही नहीं आसपास के लोगों को भी एम्स का बड़ा लाभ मिलेगा।
हरियाणा सरकार के सौ दिन की उपलब्धियों पर कहा कि सौ दिन ही नहीं, पूरे 5 साल नॉन स्टॉप काम हरियाणा सरकार करेगी। प्रदेश को प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में गति से हरियाणा सरकार काम कर रही है। रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण यादव द्वारा चलाये जा रहे आई लव रेवाड़ी स्वच्छता अभियान की जमकर प्रशंसा की है। वहीं, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस से बड़ा भ्रष्टाचारी बताया है। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने का बड़ा दावा करते हुए रहा है कि अब केजरीवाल के झूठे सब्जबाग में दिल्ली की जनता फंसने वाली नहीं है। केजरीवाल इमानदारी का चोला पहनकर आये थे।
एक बार चार्जिंग के बाद ये बसें 200 किलोमीटर तक दौड़ेंगी:
सुरक्षा को लेकर हर बस में 7 सीसीटीवी कैमरे हैं। इसमें ऑडियो और वीडियो दोनों रिकॉर्ड होगी। ये रिकॉर्डिंग एक माह तक सुरक्षित रहेगी।
इसे साथ ही बस में आगे और पीछे डिस्प्ले लगाया गया है। इस पर आने वाले स्टॉपेज की जानकारी होगी। यात्री पहले से ही जान सकेंगे कि उनका स्टॉपेज आने वाला है। बस में 42 सीटें हैं। हर सीट के बीच में 3 फीट का स्पेस रखा गया है। ताकि यात्रियों को उठने और बैठने में दिक्कत न हो। हर सीट पर पैनिक बटन होगा। जिसका कंट्रोल रूम चंडीगढ़ मुख्यालय से भी होगा। अब बस में किसी भी वायर के साथ छेड़छाड़ करता है तो उसका अलर्ट चालक के पास जाएगा। बसों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट बनाया गया है। इस पर हर बस 40 मिनट में चार्ज होगी। एक बार चार्जिंग के बाद ये बस 200 किलोमीटर तक दौड़ेगी।
यह रहेगा रूट और टाइम टेबल
अभी पांच इलेक्ट्रिक एसी बसों में से तीन बसों को रेवाड़ी से सर्कुलर रोड अंबेडकर चौक, लियो चौक, धारूहेड़ा चुंगी, आजाद चौक, सिविल अस्पताल, झज्जर चौक, रेलवे स्टेशन, कॉनोड गेट, नाईवाली चौक, अग्रसेन चौक, बावल चौक, लघु सचिवालय, हुड्डा चौक, बिठवाना आईओसीएल, करनावास, सुठानी, जलियावास, असाही इण्डिया कम्पनी, नया बस अड्डा बावल, सीसीएसएचए विश्वविद्यालय होते हुए बावल के लिए संचालित किया जाएगा।
हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी के महाप्रबंधक देवदत्त शर्मा ने बताया कि इन बसों को रेवाड़ी से सुबह 7:00 बजे से शुरू करके 8:00, 9:00 10:00, 11:00, 12:00, 13:35. 14:35, 15:35, 16:35, 17:35, 18:35 बावल के लिए फेरे लगवाये जायेंगे तथा इसी प्रकार वापसी में बावल से रेवाड़ी के लिए भी प्रत्येक घन्टे के अंतराल में बस सेवा दी जायेगी।
इन क्षेत्रों का यह रहेगा टाइम टेबल:
दो इलेक्ट्रिक बसों को रेवाड़ी से धारूहेड़ा बाया अंबेडकर चौक, लियो चौक, धारूहेड़ा चुंगी, केएलपी कॉलेज, राव तुलाराम स्टेडियम, पुलिस लाइन, हांसाका, जोनावास, डुंगरवास/मसानी, खरखड़ा संचालित किया जाएगा। ये बसें रेवाड़ी से धारूहेड़ा के लिए सुबह 6:35 बजे शुरू करके 7:35, 08:35, 09:35, 10:35, 11:35, 13:10, 14:10, 15:10, 16:10, 17:10, 18:10 बजे तक धारूहेड़ा के लिए फेरे लगवाए जाएंगे। धारूहेड़ा से वापसी के लिए प्रत्येक घन्टे के अन्तराल में संचालित की जायेगी। इन इलेक्ट्रिक एसी बसों में यात्रा के पहले 5 किमी पर 10 रुपये किराया लिया जाएगा। इसके उपरांत प्रति तीन किलोमीटर बढ़ोतरी पर 5 रुपये किराया बढ़ाकर लिया जाएगा
10:47 AM, 26-Jan-2025
पानीपत में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने फहराया तिरंगा
पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली।
इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से सराबोर नृत्य और गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। परेड में पुलिस, होमगार्ड्स और एनसीसी कैडेट्स ने शानदार प्रदर्शन किया।
पानीपत के अलावा, गणतंत्र दिवस पर समालखा और इसराना में भी उप-मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसराना में राई की विधायक कृष्णा गहलोत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देशभक्ति से ओतप्रोत अपने संबोधन में शहीदों को नमन किया। वहीं, समालखा में स्थानीय विधायक ने ध्वजारोहण कर उपस्थित जनसमूह को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
10:37 AM, 26-Jan-2025
राज्यसभा सदस्य के नहीं आने पर व्यासपुर में एसडीएम ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
कार्तिकेय शर्मा ने शनिवार शाम को ही इस बारे में जिला प्रशासन को अवगत करवा दिया था। इसलिए कार्तिकेय शर्मा की अनुपस्थिति में आज एसडीएम जसपाल सिंह जी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। एसडीम ने मार्च पास्ट की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं। वही उपमंडल स्तर पर होने वाले इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में बच्चे, गणमान्य और आमजन ने शिरकत की।
10:36 AM, 26-Jan-2025
यह मेरा सौभाग्य, गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने का अवसर वीरभूमि अहिरवार के रेवाड़ी में मिला: सीएम
आजादी के बाद भी इस क्षेत्र के वीरों ने भारत चीन युद्ध के दौरान रेजांगला पोस्ट पर आखिरी गोली तक लड़ाई लड़ी थी। उस लड़ाई में शहीद हुए 114 जवानों में से ज्यादातर यहीं के थे। उन्हें भी आज नमन करता हूं। आज भी रेवाड़ी क्षेत्र के युवा सेवा में भर्ती होकर राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा करना अपना फर्ज समझते हैं। आज जब हम यह उत्सव मना रहे हैं तो यह बताना चाहता हूं कि गणतंत्र की धारणा हमारे लिए नहीं इसके उल्लेख वेदों में भी हैं। गण राज्य में शासन को धर्म के मार्ग पर चलकर सुख में शासन करना चाहिए। हम सुशासन से प्रदेश की जनता की सेवा कर रहे हैं।
स्वतंत्रता आंदोलन में हरियाणा ने अहम भूमिका निभाई है। 1857 का क्रांति आंदोलन अंबाला छावनी से शुरू हुआ था। अंबाला छावनी में 538 करोड़ की लागत से स्वतंत्रता संग्राम स्मारक का निर्माण अंतिम चरण में है। हमारा परम कर्तव्य है कि मातृभूमि के लिए जान न्यौछावर करने वाले शहीदों, परिवारों व उनके आश्रितों, स्वतंत्रता सेनानियों और उनके विधवाओं के पेंशन को बढ़ाकर 40 हजार मासिक पेंशन की है।
सीएम ने कहा कि हमने युद्ध में शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए राशि दोगुनी करके एक करोड़ रुपये कर दी है। सरकार ने वीरगति को प्राप्त हुए हरियाणा के शहीद परिवारों के 416 आश्रितों को सरकारी नौकरियां भी दी है। अग्निवीरों को हरियाणा सरकार की सीधी भर्तियौं में 10% का आरक्षण देने का भी निर्णय लिया है। सीएम ने कहा किलआपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए यातनाएं सहने वाले लोकतंत्र सेनानियों को भी पेंशन दे रहे हैं। हाल ही में यह पेंशन बढ़ाकर 20000 कर दी गई है।
हमने जातिवाद, क्षेत्रवाद भाई भतीजावाद को खत्म किया है। पिछले 10 सालों में एक पारदर्शी व शासन व्यवस्था को बनाया है। भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करते हुए सभी सेवाओं को घर बैठे ही लोगों तक पहुंचाने के लिए ई गवर्नेंस का नया मॉडल तैयार किया है। सरकारी योजनाओं और सेवाओं को परिवार पहचान पत्र से जोड़ा गया है। बिना खर्च पर्ची की नौकरी देने, ऑनलाइन ट्रांसफर, पढ़ी-लिखी पंचायत, अंत्योदय अभियान की आज पूरे देश में चर्चा है। अपने तीसरे कार्यकाल में विकास और जनकल्याण कार्य इस दौर को आगे बढ़ाते हुए समय की जरूरत के हिसाब नए निर्णय ले रहे हैं।
10:22 AM, 26-Jan-2025
यमुनानगर में तेजली खेल परिसर में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस
जगाधरी के तेजली खेल परिसर में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस मौके पर हरियाणा के लोक निर्माण और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
समारोह की शुरुआत मंत्री रणबीर गंगवा द्वारा पुलिस लाइन जगाधरी स्थित शहीदी स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई। इस दौरान उन्होंने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा, “शहीदों का बलिदान ही हमारे देश की आज़ादी का आधार है, और हमें उनकी कुर्बानियों को कभी नहीं भूलना चाहिए।”
10:21 AM, 26-Jan-2025
कैथल में राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, ली परेड की सलामी
कैथल की पुलिस लाइन मैदान में रविवार को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने सबसे पहले शहीद स्मारक पर पहुंच शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके साथ ही विभिन्न विभागों की ओर से झांकियां निकाली।
10:19 AM, 26-Jan-2025
कुरुक्षेत्र में सांसद नवीन जिंदल ने फहराया तिरंगा
इसके बाद समारोह स्थल पर पहुंचकर ध्वजारोहण किया। मंत्री ने मार्च पास्ट की सलामी ली और जिला वासियों को संबोधित किया। समारोह में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली गई। समारोह के अंत में स्वतंत्रता सेनानी, युद्ध वीरांगनाओं एवं कारगिल शहीदों के आश्रितों को सम्मानित किया जाएगा।
10:16 AM, 26-Jan-2025
जींद के एकलव्य स्टेडियम में मनाया जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह
इसके बाद समारोह स्थल पर पहुंचकर ध्वजारोहण किया। मंत्री ने मार्च पास्ट की सलामी ली और जिला वासियों को संबोधित किया। समारोह में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली गई। समारोह के अंत में स्वतंत्रता सेनानी, युद्ध वीरांगनाओं एवं कारगिल शहीदों के आश्रितों को सम्मानित किया जाएगा।
10:13 AM, 26-Jan-2025
करनाल पुलिस लाइन में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने फहराया तिरंगा
गणतंत्र दिवस के अवसर पर करनाल पुलिस लाइन में भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान की धुन पर सलामी दी।
मंत्री श्याम सिंह राणा ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारे संविधान और लोकतंत्र की शक्ति का उत्सव है। हमें अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए राष्ट्र के विकास में योगदान देना चाहिए।
समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसमें स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों और नृत्य के माध्यम से देश के प्रति अपना प्रेम व्यक्त किया। पुलिस और सुरक्षा बलों ने परेड का प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।
09:36 AM, 26-Jan-2025
हरियाणा में असाधारण कुशलता पदक प्राप्त करने वाले पहले सीआईडी इंस्पेक्टर
बता दें कि सरकार की ओर से राष्ट्रपति पदक देने के लिए योग्य अधिकारियों की सूची जारी की है। इसमें दादरी जिला में तैनात सीआईडी इंस्पेक्टर विश्वजीत का नाम भी शामिल है। यह पदक हरियाणा में 8 अधिकारियों को दिया जाएगा। इंस्पेक्टर विश्वजीत मूल रूप से महेंद्रगढ़ जिला के गांव आदलपुर के निवासी हैं। उनका जन्म वर्ष 1972 में हुआ था। वे एमए हिंदी करने के बाद साल 1992 में कमांडो सिपाही भर्ती हुए। इसके बाद वे अपने कार्यों के चलते इंस्पेक्टर बने। उनके सराहनीय कार्यों के चलते सरकार की ओर से वर्ष 2022 में उन्हें असाधारण कुशलता पुरस्कार दिया गया और ये पुरस्कार प्राप्त करने वाले हरियाणा के पहले व्यक्ति बने।
उन्होंने जाट आरक्षण के दौरान अपनी भूमिका निभाई। इसके बाद वर्ष 2020 में नांगल चौधरी में खनन क्षेत्र में अवैध विस्फोटक सामग्री घरों में छिपाने के चलते दो श्रमिकों की मौत हो गई थी। इसके बाद में उन्होंने केस में आरोपियों की जानकारी उजागर करने में सराहनीय कार्य किया था। वहीं, वर्ष 2023 में हुई नूंह हिंसा में भी उन्होंने गुप्तचर का कर्तव्य निभाया। नूंह सीमा में बैठे साइबर गिरोह की वास्तविक सूचना दी और उनके कार्य का भंडाफोड़ करने में उनका अहम योगदान रहा है। इसके अलावा उन्होंने एक शराब तस्करी मामले में सराहनीय कार्य किया। वर्ष 2024 में उनकी तैनाती दादरी सीआईडी विभाग में हुई। इससे पहले वे रेवाड़ी में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे।
अगर बात करें इंस्पेक्टर विश्वजीत के परिवार की तो उनका पूरा परिवार ही देश व प्रदेश की सुरक्षा बल में रहा है। उनके दादा भगवान सिंह व पिता जीराम भारतीय सेना में रहे हैं। इसके बाद भी सीआईडी में आए और अब उनकी बेटी समता आयकर विभाग में इंस्पेक्टर है। वहीं, बेटा मनजीत एमएससी कर रहा है।
[ad_2]
76वां गणतंत्र दिवस: CM बोले- अग्निवीरों को सीधी भर्ती में 10% का आरक्षण, शहीद परिवारों को 1 करोड़ रुपये मिलेंगे