in

75वें जन्मदिन पर रजनीकांत ने तिरुपति मंदिर में लिया आशीर्वाद: परिवार के साथ पहुंचे थलाइवा, फैन्स का किया खास अभिवादन; वीडियो वायरल Latest Entertainment News

75वें जन्मदिन पर रजनीकांत ने तिरुपति मंदिर में लिया आशीर्वाद:  परिवार के साथ पहुंचे थलाइवा, फैन्स का किया खास अभिवादन; वीडियो वायरल Latest Entertainment News

[ad_1]

58 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने 12 दिसंबर को अपना 75वां जन्मदिन मनाया। इसके अगले दिन, शनिवार को वे अपने परिवार के साथ भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लेने तिरुमला तिरुपति मंदिर पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में रजनीकांत अपनी पत्नी लता और बेटियों सौंदर्या व ऐश्वर्या के साथ मंदिर में प्रवेश करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके साथ उनके नाती यात्रा राजा भी दिखाई दिए, जो मंदिर परिसर से बाहर निकलते समय सुपरस्टार का सहारा बनते नजर आए।

इसके बाद रजनीकांत और उनके परिवार ने मीडिया के सामने तस्वीरों के लिए पोज दिए। वहीं थलाइवा की एक झलक पाने के लिए जुटी फैंस की भीड़ को देखकर रजनीकांत ने सभी का अभिवादन किया और अपने खास अंदाज में हाथ हिलाकर उनका स्वागत किया।

बता दें, रजनीकांत के 75वें जन्मदिन पर उनकी 1999 की हिट फिल्म पड़ायप्पा थिएटर्स में 4K वर्जन में रिलीज की गई। यह उनकी सिनेमा में 50 साल पूरे होने के जश्न के मौके पर आई। फैंस ने इस री-रिलीज को एक त्योहार की तरह मनाया।

इसके अलावा, रजनीकांत की आने वाली फिल्म जेलर 2 अगले साल रिलीज हो सकती है।

पीएम मोदी ने रजनीकांत को किया था बर्थडे विश

थलाइवा के जन्मदिन के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनकी दीर्घ आयु की कामना की थी। साथ ही उन्होंने रजनीकांत के फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे करने पर भी शुभकामना दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधिकारिक X अकाउंट (पहले ट्विटर) पर लिखा,

थिरु रजनीकांत जी को उनके 75वें जन्मदिन के खास अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। उनके प्रदर्शन ने पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध किया है और उन्हें अपार प्रशंसा दिलाई है। उनका काम विभिन्न भूमिकाओं और शैलियों में फैला है, जो हमेशा नए मानक स्थापित करता रहा है। यह साल खास है क्योंकि उन्होंने फिल्मों की दुनिया में 50 साल पूरे किए हैं। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। पूरी खबर पढ़े..

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
75वें जन्मदिन पर रजनीकांत ने तिरुपति मंदिर में लिया आशीर्वाद: परिवार के साथ पहुंचे थलाइवा, फैन्स का किया खास अभिवादन; वीडियो वायरल

Watch: ‘No big deal’: Trump shrugs off newly released Epstein photos Today World News

Watch: ‘No big deal’: Trump shrugs off newly released Epstein photos Today World News

Chandigarh: पीयू के 73वें दीक्षांत समारोह में 347 को मिली पीएचडी की उपाधि, प्रशासक गुलाबचंद कटारिया पहुंचे Chandigarh News Updates

Chandigarh: पीयू के 73वें दीक्षांत समारोह में 347 को मिली पीएचडी की उपाधि, प्रशासक गुलाबचंद कटारिया पहुंचे Chandigarh News Updates