[ad_1]
Last Updated:
पुलिस की टीम ने जांच के दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ की, जिसमें एक चश्मदीद ने पुलिस को एक Hyundai i10 कार का नंबर बताया. पुलिस ने कार के नंबर का पता लगाया तो मालूम हुआ कि हुंडई आई10 कोई करण अरोड़ा नाम का शख्स चलाता है.
गुरुग्रामः राजधानी दिल्ली के पालम विलेज इलाके में हुई एक निर्मम हत्या के मामले को पुलिस ने महज़ दो घंटे में सुलझा लिया. हत्या के मामले में साउथ-वेस्ट जिले की पुलिस ने एक बहरे और गूंगे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली गई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक 4 अक्टूबर की रात एक PCR कॉल मिली कि एक व्यक्ति ज़मीन पर पड़ा है, जिसे किसी ने बुरी तरह पीटा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक की स्कूटी मौके से बरामद हुई और मामले में पालम विलेज थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस की टीम ने जांच के दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ की, जिसमें एक चश्मदीद ने पुलिस को एक Hyundai i10 कार का नंबर बताया. पुलिस ने कार के नंबर का पता लगाया तो मालूम हुआ कि हुंडई आई10 कोई करण अरोड़ा नाम का शख्स चलाता है. इसके बाद पुलिस ने करण का लोकेशन ट्रेस करके नजफगढ़ इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया.
इसके बाद पुलिस ने जब उससे पूछताछ शुरू की तो पता चला कि वह गूंगा-बहरा है. इसके बाद पुलिस ने दुभाषिए की मदद से आरोपी करण से इशारों के जरिए पूछताछ शुरू की और फिर आरोपी करण ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि विवाद गाड़ी के रास्ते को लेकर हुआ था, जिसके बाद उसने गुस्से में आकर मृतक पर हमला कर दिया. 24 वर्षीय आरोपी करण अरोड़ा 65% दिव्यांग है और गुरुग्राम के एक क्लब में मैनेजर के तौर पर काम करता है. फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुटी है.

Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ें
Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ें
[ad_2]


