72 कर्मचारियों को ड्यूटी ज्वाइन करवाने की तैयारी, लिए दस्तावेज


ख़बर सुनें

फतेहाबाद। कोविड के हटाए गए 77 में से 72 कर्मचारियों को दोबारा ड्यूटी पर ज्वाइन करवाने की तैयारी शुरू हो गई है। सिविल सर्जन कार्यालय ने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों से कर्मचारियों को लेकर डिमांड मांगी थी। मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय ने कर्मचारियों से दस्तावेज लिए है। बुधवार को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के पोर्टल पर इन कर्मचारियों का डाटा अपलोड किया जाएगा।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल पर कर्मचारियों का डाटा अपलोड होने के बाद ज्वाइनिंग पत्र जारी होगा। हालांकि डॉक्टर और अधिकारियों की ज्वाइनिंग पर अभी संशय बना हुआ है। कोविड के तहत जिले में डॉक्टर, पीएचएम और माइक्रोबायोलॉजिस्ट भी लगाए गए थे। इनका हरियाणा कौशल रोजगार निगम में पोस्ट नहीं है। ऐसे में इनको लेकर सिविल सर्जन कार्यालय ने मुख्यालय से मार्गदर्शन मांगा है। इसके अलावा अन्य कर्मचारियों की जल्द ज्वाइनिंग हो सकती है।
कोरोना का एक नया केस मिला
जिले में कोरोना संक्रमण दोबारा बढ़ रहा है। मंगलवार को जिले में एक नया केस मिला है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को जिले में रैपिड एंटीजन के 256 सैंपल लिए गए। रतिया क्षेत्र में एक कोरोना संक्रमित मिला है। अभी फिलहाल जिले में कोरोना के 9 एक्टिव केस है।
दो माह से लैब भी बंद
कोविड कर्मचारियों को हटाने के बाद गांव बड़ोपल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रही आरटीपीसीआर लैब भी पिछले दो माह से बंद है। 31 मार्च के बाद से लैब बंद है। जिले में कोरोना के आरटीपीसीआर सैंपल भी नहीं लिए जा रहे है।
कोट
कोविड कर्मचारियों को ज्वाइन करवाने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुछ पदों को लेकर उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा गया है। कर्मचारियों का डाटा पोर्टल पर बुधवार को अपलोड कर दिया जाएगा।
-मेजर डॉ. शरद तुली, उप सिविल सर्जन

फतेहाबाद। कोविड के हटाए गए 77 में से 72 कर्मचारियों को दोबारा ड्यूटी पर ज्वाइन करवाने की तैयारी शुरू हो गई है। सिविल सर्जन कार्यालय ने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों से कर्मचारियों को लेकर डिमांड मांगी थी। मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय ने कर्मचारियों से दस्तावेज लिए है। बुधवार को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के पोर्टल पर इन कर्मचारियों का डाटा अपलोड किया जाएगा।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल पर कर्मचारियों का डाटा अपलोड होने के बाद ज्वाइनिंग पत्र जारी होगा। हालांकि डॉक्टर और अधिकारियों की ज्वाइनिंग पर अभी संशय बना हुआ है। कोविड के तहत जिले में डॉक्टर, पीएचएम और माइक्रोबायोलॉजिस्ट भी लगाए गए थे। इनका हरियाणा कौशल रोजगार निगम में पोस्ट नहीं है। ऐसे में इनको लेकर सिविल सर्जन कार्यालय ने मुख्यालय से मार्गदर्शन मांगा है। इसके अलावा अन्य कर्मचारियों की जल्द ज्वाइनिंग हो सकती है।

कोरोना का एक नया केस मिला

जिले में कोरोना संक्रमण दोबारा बढ़ रहा है। मंगलवार को जिले में एक नया केस मिला है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को जिले में रैपिड एंटीजन के 256 सैंपल लिए गए। रतिया क्षेत्र में एक कोरोना संक्रमित मिला है। अभी फिलहाल जिले में कोरोना के 9 एक्टिव केस है।

दो माह से लैब भी बंद

कोविड कर्मचारियों को हटाने के बाद गांव बड़ोपल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रही आरटीपीसीआर लैब भी पिछले दो माह से बंद है। 31 मार्च के बाद से लैब बंद है। जिले में कोरोना के आरटीपीसीआर सैंपल भी नहीं लिए जा रहे है।

कोट

कोविड कर्मचारियों को ज्वाइन करवाने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुछ पदों को लेकर उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा गया है। कर्मचारियों का डाटा पोर्टल पर बुधवार को अपलोड कर दिया जाएगा।

-मेजर डॉ. शरद तुली, उप सिविल सर्जन

.


What do you think?

चेयरमैन के 12 और पार्षद के 100 उम्मीदवार मैदान में

रिमांड के दौरान लवप्रीत के हत्याकांड में शामिल होने की बात कुबूली