[ad_1]
Last Updated:
Chandigarh News: हरियाणा में नई सरकार बनने के ढाई महीने बाद और सरकार के नोटिस दिए जाने के बावजूद भी कोठी खाली नहीं की जा रही है. अभी भी अगर भूपेंद्र हुड्डा कोठी खाली नहीं करते तो पीनल रेंट लगातार कई गुना बढ़ता चला जाएगा.
चंडीगढ़ः हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उनकी सरकारी कोठी नंबर 70 पर बीजेपी नेता का दिल आ गया. लेकिन नोटिस मिलने के बावजूद भी हुड्डा सरकारी आवास खाली करने को तैयार नहीं हैं. अब उनके खिलाफ पीनल रेंट लगाया जाएगा. यानी भूपेंद्र हुड्डा को किराए का कई ज्यादा रेंट चुकाना पड़ेगा. बता दें कि, प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा को 15 दिन के भीतर सरकारी आवास खाली करने का आदेश दिया गया था.
चंडीगढ़ के सेक्टर 7 में स्थित 70 नंबर कोठी नेता प्रतिपक्ष के नाते भूपेंद्र हुड्डा को अलॉट की गई थी. लेकिन बीजेपी सरकार आने के भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अब तक सरकारी कोठी खाली नहीं की. जबकि कांग्रेस पार्टी ढाई महीने बीत जाने के बाद भी नेता प्रतिपक्ष का नाम तय नहीं कर पाई है. ऐसे में उन्हें कोठी खाली करने के लिए नोटिस भी जारी किया गया. हरियाणा लोक निर्माण विभाग के नियमों के अनुसार अब 2 लाख पैनल रेंट भी इस कोठी पर लग चुका है.
यह भी पढ़ेंः नए कपड़ों की डिमांड कर रही थी पत्नी, पति ने दिया ऐसा जवाब, रिकॉर्डिंग लेकर जा पहुंची थाने
बीजेपी नेता को पसंद आई कोठी
नई सरकार बनने के ढाई महीने बाद और सरकार के नोटिस दिए जाने के बावजूद भी कोठी खाली नहीं की जा रही है. अभी भी अगर भूपेंद्र हुड्डा कोठी खाली नहीं करते तो पीनल रेंट लगातार कई गुना बढ़ता चला जाएगा. बता दें कि, यह कोठी नए बीजेपी कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को पसंद आई. उन्होंने इसके लिए आवेदन भी दिया है, यदि भूपेंद्र हुड्डा कोठी खाली करते हैं, तो यह मंत्री विपुल गोलय को अलॉट की जा सकती है.
क्या है पीनल रेंट
हरियाणा लोक निर्माण विभाग के नियम के मुताबिक, प्रदेश में नई सरकार का गठन होने पर मंत्री या विधायक को 15 दिन के भीतर सरकारी आवास खाली करना पड़ता है. यदि वह तय समय पर कोठी खाली नहीं करता तो उसके खिलाफ पीनल रेंट की कार्रवाई होती है. नियम के मुताबिक, तय समय के बाद 1 महीना हो जाने पर उसे 50 गुना किराया देना पड़ता है. दूसरे महीने में उसे 100 गुना और तीसरे महीने में, 200 गुना और चौथे महीने में उसे 400 गुना पीनल रेंट भरना पड़ता है.
क्या बोले बीजेपी नेता
हरियाणा कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि, भूपेंद्र सिंह हूड्डा ने अब तक 70 नंबर कोठी खाली नहीं की है. भूपेंद्र सिंह हूड्डा को नैतिकता के हिसाब से खाली कर देना चाहिए था. नेता के रूप में उद्धरण प्रस्तुत करना चाहिए. हो सकता है भूपेंद्र हुड्डा को केंद्रीय नेतृत्व ने कहा हो कि उनको वह नेता प्रतिपक्ष बनाएंगे इसलिए वह खाली नहीं कर रहे हों.
Chandigarh,Chandigarh
January 13, 2025, 13:34 IST
[ad_2]