in

70 साल तक काम करेंगे आमिर खान:बोले- उसके बाद जिंदगी किसने देखी है, हर साल एक्टिंग नहीं कर सकता, लेकिन 4-5 फिल्में बनाऊंगा Latest Entertainment News

70 साल तक काम करेंगे आमिर खान:बोले- उसके बाद जिंदगी किसने देखी है, हर साल एक्टिंग नहीं कर सकता, लेकिन 4-5 फिल्में बनाऊंगा Latest Entertainment News

[ad_1]

7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में फिल्म लापता लेडीज की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान आमिर खान ने कहा कि वे 70 साल की उम्र तक ही काम करेंगे।

यहां उन्होंने यह भी कहा कि वे हर साल फिल्म में एक्टिंग नहीं कर सकते, लेकिन साल में 4-5 फिल्में जरूर प्रोड्यूस करेंगे। आमिर ने यंग टैलेंट को बढ़ावा देने की इच्छा भी जताई।

70 साल की उम्र तक काम करते रहेंगे आमिर

9 अगस्त को आमिर खान डायरेक्टर और को-प्रोड्यूसर किरण राव के साथ सुप्रीम कोर्ट में फिल्म लापता लेडीज की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। यहां उन्होंने अपने फ्यूचर प्लानिंग पर बात की। आमिर ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान उनके पास करियर के बारे में सोचने के लिए पर्याप्त समय था।

#

उस समय को याद करते हुए एक्टर ने कहा कि उनका करियर जल्द लास्ट स्टेज में पहुंचने वाला है। आमिर कोविड के आसपास 56 साल के थे, तब उन्होंने खुद से कहा था- मेरे पास और 15 साल हैं। 70 साल तक मैं सक्रिय रूप से काम करूंगा, उसके बाद जिंदगी किसने देखी है।

एक्टिंग से ज्यादा फिल्म मेकिंग पर ध्यान देंगे आमिर

आमिर ने आगे कहा कि वे आमतौर पर तीन साल में एक फिल्म लाते हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और समाज से बहुत ज्यादा प्यार और सराहना मिली है। ऐसे में अधिक फिल्मों की मेकिंग कर समाज को यह लौटाना चाहते हैं।

आमिर ने कहा कि वे हर साल फिल्म में एक्टिंग नहीं कर सकते। लेकिन फिल्म का प्रोडक्शन कर सकते हैं। वे उभरते हुए नए कलाकारों के लिए मंच बनाना चाहते हैं। वे एक साल में 4-5 फिल्में बनाना चाहते हैं, ताकि दर्शक लापता लेडीज जैसा बेहतरीन कंटेंट देख सकें।

#

बताते चलें फिल्म लापता लेडीज में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव लीड रोल में थे। फिल्म में रवि किशन भी अहम किरदार में थे। यह फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

[ad_2]
70 साल तक काम करेंगे आमिर खान:बोले- उसके बाद जिंदगी किसने देखी है, हर साल एक्टिंग नहीं कर सकता, लेकिन 4-5 फिल्में बनाऊंगा

Fatehabad News: ओएसडी शालिनी पहुंची मतदान केंद्रों पर, कार्यों का निरीक्षण कर बीएलओ को दिए निर्देश HaryanaCircle.com Fatehabad News

Fatehabad News: ओएसडी शालिनी पहुंची मतदान केंद्रों पर, कार्यों का निरीक्षण कर बीएलओ को दिए निर्देश HaryanaCircle.com Fatehabad News

पराली को आग लगाकर मित्र कीटों को नष्ट कर रहे किसान : आचार्य देवव्रत HaryanaCircle.com Fatehabad News

पराली को आग लगाकर मित्र कीटों को नष्ट कर रहे किसान : आचार्य देवव्रत HaryanaCircle.com Fatehabad News