in

7 साल बाद लौट आया हसीन जहां का प्यार! मोहम्मद शमी के लिए गाया ये सुपरहिट गाना; देखें वीडियो Today Sports News

7 साल बाद लौट आया हसीन जहां का प्यार! मोहम्मद शमी के लिए गाया ये सुपरहिट गाना; देखें वीडियो Today Sports News

[ad_1]

Mohammed Shami Hasin Jahan Divorce Case: मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां करीब साल से अलग रह रहे हैं. कलकत्ता हाई कोर्ट ने हाल ही में हसीन जहां की मेंटेनेंस की याचिका पर सुनवाई करते हुए भारतीय क्रिकेटर शमी को आदेश दिया था कि वो अपनी पत्नी और बेटी को 4 लाख रुपये महीना गुजारा भत्ता प्रदान करें. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हसीन जहां का कहना था कि 4 लाख रुपये का मेंटेनेंस कम है. मगर अब उन्होंने एक वीडियो और उसके साथ लंबा-चौड़ा मैसेज साझा किया है, जिसमें उनका शमी के प्रति प्यार झलक रहा है.

7 साल बाद लौटा प्यार, गाया सुपरहिट गाना

हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप साझा किया है, जिसमें वो ‘प्यार में होता है क्या जादू’ गाना गाती दिख रही हैं. यह गाना ‘पापा कहते हैं’ मूवी का है, जो साल 1996 में रिलीज हुई है. उस समय के स्टार सिंगर कुमार सानू और अल्का याग्निक ने यह सुपरहिट गाना गाया था.

हसीन जहां ने इस वीडियो क्लिप के साथ लंबा-चौड़ा मैसेज साझा किया, जिसमें उन्होंने मोहम्मद शमी के लिए ‘आई लव यू’ भी लिखा. उन्होंने लिखा कि शमी के साथ उनकी कानूनी लड़ाई 7 साल से चल रही है, जिससे किसी को कुछ हासिल नहीं हुआ है. उन्होंने अपने पोस्ट में चरित्रहीन, लालची और अहंकार जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया.


कैसे बढ़ीं शमी और हसीन जहां की दूरियां

मोहम्मद शमी और हसीन जहां ने साल 2014 में शादी की थी. शादी के 4 साल बाद मार्च 2018 में हसीन जहां ने मोहम्मद शमी और उनके परिवार पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. शमी पर हत्या की कोशिश, घरेलू उत्पीड़न और जहर देने की कोशिश जैसे संगीन आरोप लगाए गए. हालांकि शमी ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया था. हसीन जहां ने यहां तक कि शमी पर मैच फिक्सिंग करने के आरोप भी लगाए थे, लेकिन BCCI की एंटी-करप्शन यूनिट ने जांच के बाद मैच फिक्सिंग मामले में भारतीय तेज गेंदबाज को क्लीन चिट दे दी थी.

यह भी पढ़ें:

कौन हैं भारत के खिलाफ सबसे तेज शतक ठोकने वाले जैमी स्मिथ? 12 की उम्र से कर रहे बड़े-बड़े कारनामे



[ad_2]
7 साल बाद लौट आया हसीन जहां का प्यार! मोहम्मद शमी के लिए गाया ये सुपरहिट गाना; देखें वीडियो

भारत सरकार धर्म के मामलों पर बात नहीं करती:  विदेश मंत्रालय का दलाई लामा के 15वें उत्तराधिकारी के चुने जाने पर बयान आया Today World News

भारत सरकार धर्म के मामलों पर बात नहीं करती: विदेश मंत्रालय का दलाई लामा के 15वें उत्तराधिकारी के चुने जाने पर बयान आया Today World News

‘रामायण’ में किस एक्टर ने ली थी सबसे ज्यादा फीस? देखें पूरी लिस्ट Latest Entertainment News

‘रामायण’ में किस एक्टर ने ली थी सबसे ज्यादा फीस? देखें पूरी लिस्ट Latest Entertainment News