[ad_1]
Agency:News18 Haryana
Last Updated:
Panchkula Wife Murder: हरियाणा के पंचकूला में कपिल ने पत्नी तनु की हत्या कर शव को शहर में घुमाया और अस्पताल में हत्या की बात कबूल की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. शादी को 9 महीने ही हुए थे.
पंचकूला में पत्नी का पति ने मर्डर कर दिया.
हाइलाइट्स
- कपिल ने पत्नी तनु की हत्या की।
- पत्नी की लाश गाड़ी में घुमाता रहा।
- पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
तारा ठाकुर
पंचकूला. सात जन्म साथ रहने की कस्में खाई थी, 9 महीने भी नहीं टिक पाईं. कलेश इतना बढ़ा कि पति ने पत्नी की हत्या कर दी और फिर शहर भर में उसकी लाश को घुमाता रहा. बाद में अस्पताल लाश ले गया और सबके सामने जोर से कहा कि उसने पत्नी का मर्डर कर दिया है. अब पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया है और मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल, हरियाणा के पंचकूला जिले के पिंजौर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर शव को गाड़ी में डालकर घूमता रहा. इसके बाद वह शव को लेकर पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल पहुंचा और वहां जाकर बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या की है. पिंजौर थाना प्रभारी रुपेश चौधरी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
पिंजौर थाना प्रभारी रुपेश चौधरी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. कपिल और तनु की शादी को अभी 9 महीने ही हुए थे और उनके बीच किसी बात को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था. हत्या के बाद कपिल ने अपनी पत्नी की लाश गाड़ी में डालकर पिंजौर से पंचकूला तक घुमाई. करीब एक घंटे बाद वह पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल पहुंचा और वहां जाकर कहा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या की है. मौके पर सीआईए और क्राइम ब्रांच की टीमें भी पहुंचीं. एसएचओ पिंजौर रूपेश चौधरी, एसीपी क्राइम अरविंद कबोज और एसीपी कालका आशीष भी अस्पताल पहुंचे थे.
नौ महीने पहले हुई थी शादी
बताया जा रहा है कि कपिल और तनु की शादी को अभी 9 महीने ही हुए थे और उनके बीच कई बार झगड़ा हो चुका था. तनु के चाचा ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी तनु की शादी बहुत अच्छे से की थी. तनु अंबाला की रहने वाली थी और उसकी शादी पिंजौर के रहने वाले कपिल से 9 महीने पहले ही हुई थी.
Pinjore,Panchkula,Haryana
January 30, 2025, 13:29 IST
[ad_2]