in

6500mAh बैटरी वाला तगड़ा 5G फोन लाया वीवो, मिलेगी 12GB तक रैम; कीमत ₹21000 से शुरू Today Tech News

6500mAh बैटरी वाला तगड़ा 5G फोन लाया वीवो, मिलेगी 12GB तक रैम; कीमत ₹21000 से शुरू Today Tech News

[ad_1]

वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y300 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की मिडरेंज वाई-सीरीज में सबसे नया स्मार्टफोन है। कंपनी ने फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया है। इसे चार कलर ऑप्शन और चार कॉन्फिगरेशन में बाजार में उतारा गया है। वीवो का यह नया दिखने में बेहद खूबसूरत है। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.77-इंच डिस्प्ले है। फोन स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 50-मेगापिक्सेल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6500mAh की बैटरी है।

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

जैसे कि हम बता चुके हैं वीवो Y300 प्रो चीन में लॉन्च किया गया है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन चार अलग-अलग वेरिएंट में आता है। इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,799 (लगभग 21,000 रुपये), 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये), 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 26,000 रुपये) और टॉप-एंड 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 29,000 रुपये) रखी गई है। ग्राहक इसे चार कलर ऑप्शन – ब्लैक जेड, गोल्ड विद जेड, व्हाइट और टाइटेनियम में खरीद सकते हैं।

Vivo Y300 Pro के बेसिक स्पेसिफिकेशन

फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ओरिजिनओएस 4 पर चलता है। इसमें 6.77 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080×2392 पिक्सेल) एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज, 90 हर्ट्ज और 120 हर्ट्ज के बीच है, साथ ही इसकी पीक ब्राइटनेस लेवल 5000 निट्स और 3,840 हर्ट्ज पल्स-विड्थ मॉड्यूलेशन (PWM) डिमिंग है। फोन 4nm स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट और एड्रेनो 710 जीपीयू के साथ आता है और इसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

डेली 3GB डेटा वाला सबसे सस्ता रिचार्ज, रोज का खर्च 7 रुपये, पूरे 84 दिन चलेगा

फोन में 50 मेगापिक्सेल डुअल रियर कैमरा

फोटोग्राफी के लिए, वीवो वाई300 प्रो में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.79 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, इसमें f/2.0 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है।

वीवो वाई300 प्रो में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/एजीपीएस, बेईडू, ग्लोनास, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस और वाई-फाई जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिए गए हैं। इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

फुल चार्ज में 23.2 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम

फोन धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP65 रेटिंग के साथ आता है। इसमें टाइप-सी पोर्ट और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 6500mAh की बैटरी है। बैटरी के बारे में कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज करने पर 23.2 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम और 31.52 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। इसका डाइमेंशन 63.4×76.4×7.69 एमएम और वजन लगभग 194 ग्राम है।

[ad_2]
6500mAh बैटरी वाला तगड़ा 5G फोन लाया वीवो, मिलेगी 12GB तक रैम; कीमत ₹21000 से शुरू

हिना खान कैंसर के इलाज के लिए अमेरिका हुईं रवाना, फैंस ने दी भर-भरकर दुआएं Latest Entertainment News

हिना खान कैंसर के इलाज के लिए अमेरिका हुईं रवाना, फैंस ने दी भर-भरकर दुआएं Latest Entertainment News

डूबने वाला था अजय देवगन का करियर, तभी हाथ लगी थी 1 ऐसी फिल्म, नोटों की बारिश में डूब गया था बॉक्स ऑफिस Latest Entertainment News

डूबने वाला था अजय देवगन का करियर, तभी हाथ लगी थी 1 ऐसी फिल्म, नोटों की बारिश में डूब गया था बॉक्स ऑफिस Latest Entertainment News