in

62 की उम्र में दर्द भरा जीवन जी रहा ये हीरो, 2 बार की शादी, दोनों से हुआ तलाक, 4 बच्चों का है बाप, पर कोई नहीं साथ Latest Entertainment News

62 की उम्र में दर्द भरा जीवन जी रहा ये हीरो, 2 बार की शादी, दोनों से हुआ तलाक, 4 बच्चों का है बाप, पर कोई नहीं साथ Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

जरा सोचिए जिस अभिनेता को टीवी पर देखकर दूसरे लोगों को सीख और खुशी मिलती हो तो उसे आखिर कितना खुश होना चाहिए. लेकिन असल में उसकी निजी जिंदगी में खुशियां मानो उजड़ ही गई हैं और वो तमाम कठनाईयों में घिरा हुआ है. …और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • महाभारत में श्रीकृष्ण बन हुए फेमस
  • अभिनेता की पहली वाइफ थी मशहूर पत्रकार
  • दूसरी बार उन्होंने आईएएस को बनाया था हमसफर

नई दिल्लीः वो एक कहावत है न कि जैसा दिखता है वैसा असल में कुछ भी नहीं होता. फिल्मी हस्तियों के लिए ये लाइन एक दम सटीक बैठती है, क्योंकि पर्दे वाली दुनिया सिर्फ उनकी मौज दिखाती है लेकिन असल जिंदगी में क्या चल रहा है, उस बारे में किसी को कुछ नहीं दिखता. आज हम आपको एक ऐसे ही अभिनेता के बारे में बता रहे हैं जो पर्दे पर हमेशा ही खुश दिखते रहे लेकिन असल जिंदगी उनकी दर्द और कठनाइयों से भरी रही.

#

और उस हीरो को स्क्रीन पर देखते ही मन में एक अवर्णनीय शांति का अनुभव होता है. वो मुस्कान, वो बोली… वो हमें इस हद तक मंत्रमुग्ध कर देते थे कि लगता था जैसे भगवान स्वयं हमारे सामने हैं. लेकिन, अब वही शख्स अपनी निजी जिंदगी में कई कठिनाइयों और मानसिक उलझनों को लेकर चर्चा में है. ये हैं नीतीश भारद्वाज, जिन्होंने धारावाहिक महाभारत में भगवान कृष्ण के रूप में हर घर और हर दिल को चुराया. इस अभिनेता ने अपनी निजी जिंदगी में कई कठिनाइयों का सामना किया है. उन्होंने दो बार शादी की, जो दोनों ही तलाक में समाप्त हो गईं. फिलहाल, वो निराशा और हताशा के बीच अकेले जीवन जी रहे हैं.



[ad_2]
62 की उम्र में दर्द भरा जीवन जी रहा ये हीरो, 2 बार की शादी, दोनों से हुआ तलाक, 4 बच्चों का है बाप, पर कोई नहीं साथ

An Israeli strike on Gaza kills 14 Palestinians, mostly women and children, hospitals say Today World News

An Israeli strike on Gaza kills 14 Palestinians, mostly women and children, hospitals say Today World News

कुछ ही घंटों में होने वाली है दीपिका कक्कड़ की कैंसर सर्जरी, पति शोएब ने फैंस से लगाई ये गुहार Latest Entertainment News

कुछ ही घंटों में होने वाली है दीपिका कक्कड़ की कैंसर सर्जरी, पति शोएब ने फैंस से लगाई ये गुहार Latest Entertainment News