[ad_1]
Last Updated:
पुलिस की डायरी रोमिल के आपराधिक इतिहासों से भरा हुआ है. रोमिल यमुनानगर के अशोक विहार स्थित हाउस नंबर-14 का रहने वाला था.
रोमिल वोहरा का एनकाउंटर.
हाइलाइट्स
- गैंगस्टर रोमिल वोहरा का एनकाउंटर.
- यमुनानगर ट्रिपल मर्डर का था आरोपी.
- लॉरेंस के नए दोस्ता का राइट हैंड था रोमिल.
यमुनानगरः देश का नया डॉन यानी कि लॉरेंस बिश्नोई अब किसी परिचय का मोहताज नहीं है. देश का हर आदमी लॉरेंस को जानता और पहचानता है. लेकिन लोग शायद ये नहीं जानते की अब लॉरेंस बिश्नोई को जुर्म की दुनिया में साथ देने के लिए उसे एक नया साथी मिल गया है. एक तरफ जहां उसका जिगरी दोस्त गोल्ड बराड़ से मनमुटाव हो गया है तो वहीं दूसरी तरफ जेल में बैठे लॉरेंस को नया दोस्त मिला है. हालांकि इस नए दोस्त को बड़ा झटका भी लग गया है. क्योकि जो उसका राइट हैंड था, पुलिस ने उसे मार गिराया. दरअसल, हम बात कर रहे हैं लॉरेंस बिश्नोई के नए साथी काला राणा-नोनी राणा ब्रदर्स गैंग की.
यह गैंग हरियाणा, दिल्ली और आसपास के इलाकों में हत्या, रंगदारी और गैंगवार के लिए कुख्यात हैं. लेकिन इस गैंग को लॉरेंस के साथ जुड़ते ही बड़ा झटका लगा है. क्योंकि इन राणा भाइयों का राइट हैंड रोमिल वोहरा मार गिराया गया. पुलिस की डायरी रोमिल के आपराधिक इतिहासों से भरा हुआ है. रोमिल यमुनानगर के अशोक विहार स्थित हाउस नंबर-14 का रहने वाला था. वह अपने माता-पिता का अकेला बेटा था. रोमिल के माता-पिता भी जेल में हैं. स्पेशल सेल ने साल 2024 में रोमिल के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. रोमिल पर आरोप था कि वह 2023 में यमुनानगर के खेड़ी लक्खा सिंह चौकी के पास हुए ट्रिपल मर्डर में उसकी अहम भूमिका थी. आरोप के मुताबिक रोमिल ने तीन-चार साथियों के साथ शराब कारोबार से जुड़े तीन युवकों पर हमला किया गया था. इस दौरान गैंग ने 60 राउंड फायरिंग की थी.
गोल्डी बराड़ से टूट गई लॉरेंस की दोस्ती
इस फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया है कि नोनी राणा, जिसका नाम सूर्य प्रताप है और वह कुख्यात गैंगस्टर काला राणा का छोटा भाई है. अब नोनी अमेरिका में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई के लिए पैसे वसूलने का काम कर रहा है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक नोनी लॉरेंस को सीधा फोन नहीं करता है. बल्कि वीपीएन के जरिए दूसरे देशों से फोन करता है. बता दें कि पंजाब के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस के बीच अब रिश्ते टूट चुके हैं. दोनों अलग-अलग गैंग चला रहे हैं. एक तरफ जहां गोल्डी बराड़ रोहित गोदारा के साथ मिलकर गैंग चला रहा है तो वहीं लॉरेंस ने विदेश में बैठे नोनी राणा से नया गठबंधन कर लिया है. गोल्डी बराड़ और लॉरेंस के बीच दोस्ती टूटने का कारण उसका छोटा भाई अनमोल बिश्नोई है.

Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ें
Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ें
[ad_2]