in

6 रुपये की डेली लागत में मिल रही सालभर से ज्यादा की वैलिडिटी, डेली 2GB डेटा समेत कई बेनेफिट Today Tech News

6 रुपये की डेली लागत में मिल रही सालभर से ज्यादा की वैलिडिटी, डेली 2GB डेटा समेत कई बेनेफिट Today Tech News

[ad_1]

आजकल महंगे रिचार्ज प्लान मोबाइल यूजर्स की जेब पर बोझ बढ़ा रहे हैं. पिछले साल रिचार्ज प्लान महंगे हुए थे. अब कंपनियां ज्यादा पैसों में कम वैलिडिटी और बेनेफिट दे रही हैं. हालांकि, सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL एक ऐसा शानदार प्लान पेश कर रही है, जिसमें 6 रुपये की डेली लागत में एक साल से ज्यादा की वैलिडिटी, डेटा और कॉलिंग के बेनेफिट्स मिल रहे हैं. आइए, इस प्लान के बारे में जानते हैं.

BSNL का 2,399 रुपये का प्लान

BSNL का यह प्लान 395 दिन यानी 13 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है. इसका मतलब है कि अगर आप आज यह रिचार्ज करवाते हैं तो 2026 तक दोबारा रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसमें आपको लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ डेटा, कॉलिंग और SMS के भी बेनेफिट्स मिल जाएंगे. लंबी वैलिडिटी के साथ इस प्लान में रोजाना 2GB हाई स्पीड मोबाइल डेटा, रोजाना 100 SMS और फ्री कॉलिंग ऑफर भी की जा रही है. आप देश में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड बातें कर सकते हैं और यह देखने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी कि आप रोमिंग में हैं या रोमिंग में कॉल कर रहे हैं. यह प्लान हर नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ आता है. जियो और एयरटेल जैसी टेलीकॉम कंपनियों से तुलना करें तो BSNL का यह प्लान काफी सस्ता है. 

जियो और एयरटेल के एनुअल प्लान 

जियो का एनुअल प्लान 3,599 रुपये का है. इसमें यूजर्स को 365 दिनों के लिए रोजाना 2.5GB डेटा, रोजाना 100 SMS और फ्री कॉलिंग दी जा रही है. इसके साथ कुछ कूपन और दूसरे बेनेफिट भी ऑफर किए जा रहे हैं. एयरटेल की बात करें तो कंपनी 3,599 और 3,999 रुपये में दो प्लान ऑफर करती है. इनमें क्रमश: रोजाना 2GB और 2.5GB डेटा दिया जा रहा है. इसके साथ भी कुछ दूसरे बेनेफिट हैं. हालांकि, वैलिडिटी और कीमत के मामले में दोनों कंपनियों के प्लान ही BSNL से पिछड़ जाते हैं.

ये भी पढ़ें-

Oppo और OnePlus के Smartphones में दिखेगा बदलाव, आ सकता है iPhone 16 जैसा यह फीचर, जानें डिटेल

[ad_2]
6 रुपये की डेली लागत में मिल रही सालभर से ज्यादा की वैलिडिटी, डेली 2GB डेटा समेत कई बेनेफिट

Mahendragarh-Narnaul News: 400 मीटर में अंजलि और 1500 मीटर दौड़ में कुणाल अव्वल  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: 400 मीटर में अंजलि और 1500 मीटर दौड़ में कुणाल अव्वल haryanacircle.com

G.D. Naidu: the ‘Edison of India’ who will be brought to life on screen in Madhavan-starrer biopic Latest Entertainment News

G.D. Naidu: the ‘Edison of India’ who will be brought to life on screen in Madhavan-starrer biopic Latest Entertainment News