[ad_1]
हिमाचल में आज और कल भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल प्रदेश में एक सप्ताह से भारी बारिश हो रही है। अगले 48 घंटे भी बारिश से राहत के आसार नहीं है। मौसम विभाग ने 6 जिले ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, ऊना, मंडी और सिरमौर जिला में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। चंबा, कुल्लू और शिमला में आ
.
भारी बारिश के अलर्ट और सड़कों-रास्तों के हालात देखते हुए हुए शिमला, सिरमौर, सोलन, कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर जिला और कुल्लू के बंजार, मनाली व कुल्लू सब डिवीजन के सभी शिक्षण संस्थानों में आज की छुट्टी की गई है। कुल्लू में 2 सितंबर को भी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
कल भी 4 जिलों में रेड अलर्ट
अगले कल (2 सितंबर) भी 4 जिले मंडी, चंबा, कुल्लू व कांगड़ा में बारिश का रेड अलर्ट, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सिरमौर और शिमला जिला में ऑरेंज अलर्ट है। इसे देखते हुए लोगों को सतर्कता बरतने को कहा गया है।
3 सितंबर से थोड़ा कमजोर पड़ेगा मानसून
3 सितंबर से मानसून थोड़ा कमजोर पड़ सकता है। इस दिन शिमला और सिरमौर जिला में यलो अलर्ट है। 4 व 5 सितंबर को किसी भी जिला में कोई अलर्ट नहीं है।
चंडीगढ़-मनाली फोरलेन बंद
भारी बारिश के कारण चंडीगढ़-मनाली फोरलेन सहित 4 नेशनल हाईवे और 662 सड़कें यातायात के लिए बंद पड़ी है। इनमें 600 से ज्यादा सड़कें एक सप्ताह से अवरुद्ध है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मानसून सीजन में नॉर्मल से 35%, अगस्त में 72% ज्यादा बरस चुके बादल
प्रदेश में इस मानसून सीजन में सामान्य से 35 प्रतिशत ज्यादा और अगस्त में 72 प्रतिशत ज्यादा बादल बरस चुके है। यही बारिश जान और माल के नुकसान का कारण है।
मंडी संसदीय क्षेत्र में आपदा पर सांसद कंगना का ट्वीट
[ad_2]
6 जिलों भारी बारिश का रेड अलर्ट: 9 डिस्ट्रिक में स्कूल-कालेज बंद; चंडीगढ़-मनाली फोरलेन समेत 662 सड़कें अवरुद्ध, कंगना रनोट का ट्वीट – Shimla News
