in

55 की उम्र में 17वें बच्चे की मां बनी महिला, इस उम्र में नेचुरली कंसीव करना कितना मुश्किल? Health Updates

55 की उम्र में 17वें बच्चे की मां बनी महिला, इस उम्र में नेचुरली कंसीव करना कितना मुश्किल? Health Updates

[ad_1]

राजस्थान के उदयपुर जिले के झाड़ोल इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. 55 साल की रेखा गलबेलिया ने अपने 17वें बच्चे को जन्म दिया. रेखा पहले भी 16 बच्चों की मां रह चुकी हैं, लेकिन उनमें से 4 बेटे और 1 बेटी जन्म के तुरंत बाद ही चल बसे थे. अभी परिवार में कई बच्चे जीवित हैं, जिनमें से 5 की शादी हो चुकी है और उनके अपने बच्चे भी हैं.

रेखा की बेटी शीला कंलबेलिया कहती हैं कि इतने बड़े परिवार में जीवन कठिनाइयों से भरा रहता है. शीला बताती हैं, “जब लोगों को पता चलता है कि हमारी मां के इतने बच्चे हैं तो हर कोई हैरान रह जाता है. हमें हमेशा संघर्ष करना पड़ता था.”

55 साल में नेचुरली गर्भधारण क्या संभव है?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, महिलाओं की फर्टिलिटी उम्र के साथ घटती जाती है. 50 साल के बाद ओवरीज में एग्स की संख्या और उनकी क्वालिटी कम होने लगती है. ऐसे में नेचुरल तरीके से प्रेग्नेंट होना बहुत ही मुश्किल और रेयर होता है.

  • आमतौर पर महिलाओं में मेनोपॉज 45-55 साल के बीच शुरू हो जाती है.
  • 50 के ऊपर गर्भवती होने वाली महिलाओं को हाई बीपी, डायबिटीज और जन्म के समय दिक्कतों का अधिक खतरा होता है.
  • अगर कोई महिला इस उम्र में नेचुरली गर्भवती होती है, तो यह अत्यंत दुर्लभ और रिस्की प्रेग्नेंसी मानी जाती है.

एक्सपर्ट का क्या कहना है?

HeyDoc! नाम के अपने यूट्यूब चैनल पर Dr. Kady Diabagaté MD (Women Health and Reproductive Medicine) एक्सपर्ट बताती हैं, “55 साल की उम्र में नेचुरली कंसीव करना बहुत ही मुश्किल काम है. ऐसे मामलों में मां और बच्चे दोनों के लिए हाई रिस्क रहता है. डिलीवरी के समय सावधानी बेहद जरूरी है.” डॉ. Kady Diabagaté के अनुसार, इस उम्र में एग्स की क्वालिटी, मां की स्वास्थ्य स्थिति और गर्भ का सुरक्षित विकास सबसे बड़ी चुनौती होती है. साथ ही, बच्चे के जन्म के बाद मां की रिकवरी पर भी ध्यान देना पड़ता है.

क्या यह सुरक्षित है?

55 साल की उम्र में नेचुरली प्रेग्नेंट संभव है, लेकिन यह बेहद जोखिम भरा होता है. विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि ऐसे मामलों में मेडिकल मॉनिटरिंग और हेल्थ सपोर्ट जरूरी है. महिलाओं को इस उम्र में प्रेग्नेंसी से जुड़े जोखिम और दिक्कतों को समझकर ही निर्णय लेना चाहिए. रेखा गलबेलिया का मामला बताता है कि उम्र बढ़ने के बाद भी नेचुरली प्रेग्नेंट संभव है, लेकिन यह अत्यंत दुर्लभ और जोखिम भरा होता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस उम्र में हेल्दी प्रेग्नेंसी के लिए सुरक्षित देखभाल, नियमित जांच और पर्याप्त सपोर्ट बेहद जरूरी है.

इसे भी पढ़ें- वेट लॉस की ये दवाई कर देगी सबकी छु्ट्टी, क्लीनिकल ट्रायल में मिले कमाल के रिजल्ट्स

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
55 की उम्र में 17वें बच्चे की मां बनी महिला, इस उम्र में नेचुरली कंसीव करना कितना मुश्किल?

पंचकूला में सुपरवाइजर की गर्दन तोड़कर हत्या:  प्रेमिका के भाई-मामा ने बहाने से बुलाया, लाश गड्‌ढे में गाड़ी, 2 आरोपी पानीपत के रहने वाले – Panchkula News Chandigarh News Updates

पंचकूला में सुपरवाइजर की गर्दन तोड़कर हत्या: प्रेमिका के भाई-मामा ने बहाने से बुलाया, लाश गड्‌ढे में गाड़ी, 2 आरोपी पानीपत के रहने वाले – Panchkula News Chandigarh News Updates

Badoni hits half-century as North Zone makes 308 for 6 against East Today Sports News

Badoni hits half-century as North Zone makes 308 for 6 against East Today Sports News