in

51 सालों में पहली बार, मैनचेस्टर में अर्धशतक लगाकर यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास Today Sports News

51 सालों में पहली बार, मैनचेस्टर में अर्धशतक लगाकर यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास Today Sports News

[ad_1]

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच बुधवार, 23 जुलाई से खेला जा रहा है. यह मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में हो रहा है. इस मैच में भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया है. जायसवाल ने शानदार अर्धशतक लगाया. इसी के साथ जायसवाल 51 सालों में पहले भारतीय ओपनर बने, जिन्होंने मैनचेस्टर के मैदान पर अर्धशतक लगाया है. जायसवाल से पहले आखिरी बार मैनचेस्टर के मैदान पर 50 या उससे ज्यादा रन सुनील गावस्कर ने 1974 में बनाए थे.

जायसवाल ने रचा इतिहास, 51 साल के सूखे को किया खत्म

जायसवाल लॉर्ड्स टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए थे. इसके बाद फैंस को जायवसाल से उम्मीद थी कि वो इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करें. जायसवाल ने फैंस को निराश नहीं किया. जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक लगाया. जायसवाल ने 58 रनों की पारी खेली. इस पारी में जायसवाल ने 10 चौके और एक छक्का लगाया. जायसवाल ने इस पारी के साथ 51 सालों का सूखा खत्म किया. जायसवाल, 51 साल में मैनचेस्टर के मैदान पर अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय ओपनर बने. इससे पहले आखिरी बार ओपनर के तौर पर ये कारनामा साल 1974 में गावस्कर ने किया था.

इंग्लैंड के खिलाफ 1000 रन पूरे

जायसवाल ने 58 रनों की पारी की बदौलत एक और कारनामा कर दिया है. जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 1000 रन पूरे कर लिए हैं. जायसवाल ने 9 टेस्ट मैचों में लगभग 67 की औसत से 1003 रन बनाए हैं. जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 अर्धशतक और तीन शतक लगाए हैं. जायसवाल ये कारनामा करने वाले सिर्फ 20वें भारतीय बल्लेबाज बने हैं. वहीं ऐसा करने वाले जायसवाल सिर्फ चौथे भारतीय ओपनर बने हैं. जायसवाल ने ये कारनामा सिर्फ 16 पारियों में किया है. जायसवाल से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ हैं. दोनों ने सिर्फ 15 पारियों में इंग्लैंड के खिलाफ 1000 रन पूरे किए थे.

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी फेल, जीरो पर आउट; भारत के सामने है 355 रनों का लक्ष्य

[ad_2]
51 सालों में पहली बार, मैनचेस्टर में अर्धशतक लगाकर यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास

Google Play, Android ecosystem generated ₹4 lakh crore in revenue for Indian app publishers in 2024: Google Business News & Hub

Google Play, Android ecosystem generated ₹4 lakh crore in revenue for Indian app publishers in 2024: Google Business News & Hub

टोयोटा की 7 सीटर MPV रुमियन ₹13,000 महंगी हुई:  स्मार्टफोन से इंजन स्टार्ट/स्टॉप कर सकेंगे, 26Kmpl के माइलेज के साथ मारुति अर्टिगा से मुकाबला Today Tech News

टोयोटा की 7 सीटर MPV रुमियन ₹13,000 महंगी हुई: स्मार्टफोन से इंजन स्टार्ट/स्टॉप कर सकेंगे, 26Kmpl के माइलेज के साथ मारुति अर्टिगा से मुकाबला Today Tech News