in

‘500 मिस्ड कॉल, 2-4 दिनों तक फोन बंद रखना पड़ा था’- द्रविड़ के साथ इंटरव्यू में वैभव Today Sports News

‘500 मिस्ड कॉल, 2-4 दिनों तक फोन बंद रखना पड़ा था’- द्रविड़ के साथ इंटरव्यू में वैभव Today Sports News

[ad_1]

Image Source : SCREENGRAB/X
राहुल द्रविड़ & वैभव सूर्यवंशी

IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। RR की टीम 14 में से सिर्फ 04 मैच जीत पाई। लेकिन 2025 के अभियान में टीम को एक ऐसा खिलाड़ी मिला है, जो आने वाले समय में राजस्थान के लिए सबसे अहम खिलाड़ी बन सकता है। वह प्लेयर कोई और नहीं बल्कि 14 साल के वैभव सूर्यवंशी हैं। सूर्यवंशी को इस सीजन कुल 7 मैच खेलने का मौका मिला। इन 7 मैचों में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 252 रन बनाए और अपनी बैटिंग से सभी को इम्प्रेस किया।

राजस्थान ने अपना आखिरी लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला, जहां उन्होंने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच के बाद आईपीएल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वैभव सूर्यवंशी RR के हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ आईपीएल 2025 में खेलने का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बातचीत में सूर्यवंशी ने ये भी बताया कि आईपीएल के दौरान उन्हें क्यों अपना मोबाइल फोन बंद करके रखना पड़ा था। 

राहुल द्रविड़ के साथ इंटरव्यू में वैभव सूर्यवंशी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

CSK बनाम RR के मैच के बाद राहुल द्रविड़ ने वैभव सूर्यवंशी से पूछा कि उन्हें आईपीएल के इस सीजन में खेलने से क्या सीखने को मिला इस सीजन में? इस माहौल और इतनी बड़ी क्राउड के सामने शायद पहली बार खेले हो तो इससे उन्हें क्या सीखने को मिला? इस सवाल का जवाब देते हुए सूर्यवंशी ने कहा कि उन्होंने यही सीखा कि इतने बड़े क्राउड में खेलने के दौरान फोकस्ड कैसे रहना है। उन्होंने ये सीखा कि टीम की जरूरत के हिसाब से खेलना है। उन्हें अपने आप को स्ट्रॉन्ग जोन में रखना है और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना है।

गुजरात के खिलाफ शतक लगाने के बाद वैभव को आए थे 500 मिस्ड कॉल

इसी दौरान राहुल द्रविड़ ने उनसे ये भी पूछा कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक मारने के बाद उन्हें कितने लोगों ने फोन या मेसेज किया। इसका जवाब देते हुए सूर्यवंशी ने कहा कि उस शतक के बाद उनके फोन पर 500 मिस्ड कॉल थे, लेकिन उन्होंने फोन स्विच ऑफ कर दिया था। शतक के बाद बहुत से लोगों ने उनसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की लेकिन यह उन्हें पसंद नहीं है। उन्होंने 2-4 दिनों तक फोन स्विच ऑफ रखा। वह अपने आस-पास इतने सारे लोग नहीं चाहते थे। वो चाहते हों कि उनके आस पास सिर्फ उनके परिवार के लोग और उनके कुछ दोस्त रहें।

यह भी पढ़ें

ऑरेंज कैप के लिए रोचक हुआ घमासन, एक खिलाड़ी पहले ही रेस से बाहर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी की छुट्टी, इस खिलाड़ी को कप्तानी

Latest Cricket News



[ad_2]
‘500 मिस्ड कॉल, 2-4 दिनों तक फोन बंद रखना पड़ा था’- द्रविड़ के साथ इंटरव्यू में वैभव

टेस्ला के CFO वैभव तनेजा ने कमाए ₹1,157 करोड़:  2024 में उनकी इनकम सुंदर पिचाई से 12 गुना ज्यादा; CFO के इतिहास में सबसे बड़ा पैकेज Business News & Hub

टेस्ला के CFO वैभव तनेजा ने कमाए ₹1,157 करोड़: 2024 में उनकी इनकम सुंदर पिचाई से 12 गुना ज्यादा; CFO के इतिहास में सबसे बड़ा पैकेज Business News & Hub

Stock markets snap 3-day decline on buying in banking shares; sensex jumps 410 points Business News & Hub

Stock markets snap 3-day decline on buying in banking shares; sensex jumps 410 points Business News & Hub