[ad_1]
पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक अपडेट
Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में बलूच विद्रोहियों द्वारा जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक मामले में एक नई कहानी सामने आई है। दरअसल, पाकिस्तनी सेना का कहना है कि उसने बलूचिस्तान में हाईजैक हुई ट्रेन से सभी बंधकों को मुक्त करा लिया है। सेना ने दावा किया कि उसने बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराया और उनके कब्जे से सभी बंधकों को रिहा कराकर रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। हालांकि, बलूच लिबरेशन आर्मी का दावा बिल्कुल अलग है। BLA का कहना है कि उसके चंगुल में अभी भी 150 से अधिक बंधक हैं। इस बीच, एक पंजाबी फौजी ने पाकिस्तान सेना की पोल खोली है।
“बीएलए के लड़ाकों ने मार गिराया”
जफार एक्सप्रेस ट्रेन में बंधक रहे एक प्रत्यक्षदर्शी पंजाबी फौजी ने बताया है कि उसने अपनी आंखों से बलूच विद्रोहियो को कत्लेआम करते देखा। पंजाबी फौजी ने बताया कि उसने खुद 50 से 60 लोगों को मरते देखा है, जिन्हें बीएलए के लड़ाकों ने मार गिराया।
प्रत्यक्षदर्शी पंजाबी फौजी के इस बयान के बाद पाकिस्तानी सेना के झूठे दावे की पोल खुलती नजर आ रही है। प्रत्यक्षदर्शी पंजाबी फौजी का वीडियो द बोलान न्यूज ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में प्रत्यक्षदर्शी बता रहा है कि BLA के लड़ाकों ने 50 से 60 लोगों को उसके सामने मार गिराया गया था।
ट्रेन पर कब्जे के दौरान 21 को मार गिराया

रिपोर्ट के मुताबिक, जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में 440 यात्री सवार थे। इनमें से 21 को ट्रेन पर कब्जे के दौरान ही बीएलए लड़ाकों ने मार गिराया था, जिनमें सेना के 4 जवान भी शामिल थे। इसके बाद पाकिस्तान के सेना के ऑपरेशन में बाकी बचे 200 से ज्यादा बंधकों को छुड़ाया गया। इससे पहले बुधवार को बीएलए ने 150 से ज्यादा बंधकों को रिहा कर दिया था।
ये भी पढ़ें-
Pakistan Train Hijack: पाकिस्तानी सेना का आधिकारिक बयान, बताया उसके कितने सैनिक और यात्री मारे गए

[ad_2]
“50 से 60 लोगों मरते देखा”, चश्मदीद फौजी ने पाकिस्तानी सेना के दावे की खोली पोल – India TV Hindi