in

5 साल से सोनू सूद से मिलने का इंतजार कर रहा फैन, एक्टर ने किया जल्द मिलने का वादा Latest Entertainment News

5 साल से सोनू सूद से मिलने का इंतजार कर रहा फैन, एक्टर ने किया जल्द मिलने का वादा Latest Entertainment News

[ad_1]


फिल्म फतेह के डायरेक्टर और एक्टर सोनू सूद सोशल मीडिया और बॉलीवुड सिनेमा की दुनिया का एक जाना-माना और बेहद सम्मानित चेहरा हैं. एक्टर अपनी फिल्मों से ज्यादा उन सामाजिक कार्यों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं, जिनसे उन्होंने लाखों लोगों की ज़िंदगी में बदलाव लाया है. इसलिए जनता के बीच उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है.

अब एक्टर के एक चाहने वाले ने उनसे मिलने की अपनी पुरानी इच्छा भी ज़ाहिर की है.  यह फैन पिछले पाँच साल से सोनू सूद से मिलने का इंतज़ार कर रहा था और हर मौके पर उनसे मिलने की उम्मीद लगाए बैठा था. आखिरकार, जब यह बात सोनू तक पहुँची, तो उन्होंने भी अपने इस डाई-हार्ड फैन से मिलने का वादा कर दिया. 

पांच साल से मिलने की कर रहा है कोशिश
सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें एक शख्स बड़ी सी तस्वीर लिए दिख रहा है. तस्वीर के बीचों-बीच साईं बाबा की तस्वीर लगी है और उसके चारों ओर सोनू सूद की बचपन से लेकर बड़े होने तक की फोटो लगी हैं.

वीडियो में फैन कहता है, “मैं सोनू सर का बहुत बड़ा फैन हूं और उनकी तस्वीर बनाने के लिए विजयवाड़ा आया हूं. मैं उनसे मिलने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन पांच साल से सिर्फ इंतजार ही करना पड़ रहा है. सोनू सर इंडियन हीरो हैं और वे गरीबों के लिए जितना करते हैं, उतना कोई और बॉलीवुड स्टार नहीं करता है.” इस वीडियो को देखकर सोनू सूद ने भी अपने फैन से मिलने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने वीडियो पर लिखा, “जल्द ही आपसे मिलेंगे, भाई.”

कोविड के समय जरूरतमंदों की मदद 
बता दें कि साल 2020 से कोविड के समय से ही एक्टर ने गरीब और जरूरतमंदों की मदद करने का बेड़ा उठाया था. उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर कोविड लॉकडाउन में लोगों के घर दवाई तक पहुंचाने का काम किया था. अब वे पंजाब में आई भयानक बाढ़ से उजड़े घरों को बसाने का काम कर रहे हैं और बाकी लोगों को भी मदद के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

सिर्फ सोनू सूद ही नहीं, बल्कि उनके बेटे अयान सूद भी 14 साल की उम्र से ही सामाजिक कार्यों में जुड़ गए हैं. उन्हें 14 नवंबर को ही पेटा के ‘कम्पैशनेट यूथ अवार्ड’ से सम्मानित किया गया. ये अवॉर्ड उन्हें जानवरों के प्रति दयालुता को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है. उन्होंने छोटी उम्र में ही सामुदायिक जानवरों को खाना खिलाना और आवारा कुत्तों को गोद लिया है और उनकी देखभाल भी कर रहे हैं.

[ad_2]
5 साल से सोनू सूद से मिलने का इंतजार कर रहा फैन, एक्टर ने किया जल्द मिलने का वादा

मोहाली में बैंककर्मी की बेटी को बंधक बनाकर लूट, VIDEO:  अकेली थी युवती, बाइक पर आए 3 युवक, कहा-आपकी मम्मी ने नाली साफ करने भेजा; गहने-कैश ले गए – Mohali News Chandigarh News Updates

मोहाली में बैंककर्मी की बेटी को बंधक बनाकर लूट, VIDEO: अकेली थी युवती, बाइक पर आए 3 युवक, कहा-आपकी मम्मी ने नाली साफ करने भेजा; गहने-कैश ले गए – Mohali News Chandigarh News Updates

Zelenskyy says Ukraine is working on prisoner exchange with Russia Today World News

Zelenskyy says Ukraine is working on prisoner exchange with Russia Today World News