in

5 साल से फ्लॉप दे रहे टाइगर श्रॉफ को मिला पुरानी फ्रेंचाइजी का सहारा, फिर ‘बागी’ बनकर करेंगे रा Latest Entertainment News

5 साल से फ्लॉप दे रहे टाइगर श्रॉफ को मिला पुरानी फ्रेंचाइजी का सहारा, फिर ‘बागी’ बनकर करेंगे रा Latest Entertainment News

[ad_1]

Tiger Shroff Baghi 4: टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी की है जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है. एक्टर को आखिरी बार फिल्म 2024 की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में देखा गया था. ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी, ऐसे में एक्टर को अगली फिल्म ‘बागी 4’ से काफी उम्मीदें हैं.

टाइगर श्रॉफ पिछले 5 सालों से लगातार फ्लॉप पर फ्लॉप फिल्में दे रहे हैं. एक्टर ने आखिरी ब्लॉकबस्टर फिल्म साल 2019 में दी थी. ये फिल्म ‘वॉर’ थी जिसमें टाइगर ऋतिक रोशन के साथ फुल एक्शन अवतार में दिखे थे. इसके बाद 2020 में ‘बागी 3’ रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट रही थी. 

5 साल से फ्लॉप फिल्में दे रहे टाइगर
‘बागी 3’ के बाद टाइगर श्रॉफ की तीन फिल्में रिलीज हुईं और तीनों बड़ी फ्लॉप साबित हुईं. 2022 में रिलीज हुई ‘हीरोपंती 2’ टाइगर श्रॉफ की डेब्यू फिल्म ‘हीरोपंती’ का सीक्वल थी. ‘हीरोपंती’ हिट थी लेकिन ‘हीरोपंती 2’ फ्लॉप हो गई. 2023 में एक्टर की फिल्म गणपत ने दस्तक दी, लेकिन ये भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. 2024 में अक्षय कुमार के साथ टाइगर की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज हुई और ये भी बॉक्स ऑफिस पर फेल रही.

टाइगर के खाते में आएगी हिट फिल्म?
‘बागी’ 2016 में रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 52.92 करोड़ रुपए कमाए और हिट हो गई. 2018 में रिलीज हुई ‘बागी 2’ ने 164.38 करोड़ रुपए का कारोबार किया और टाइगर श्रॉफ के करियर की पहली सुपरहिट फिल्म बनी. 2020 में ‘बागी 3’ आई और ये भी 93.37 करोड़ के कलेक्शन के साथ सेमी-हिट रही. यानी बागी की तीनों किश्ते बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही और ऐसे में ‘बागी 4’ से भी सक्सेस की उम्मीद की जा सकती है.

टाइगर श्रॉफ ने पूरी की फिल्म की शूटिंग
टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में ‘बागी 4’ के शूटिंग रैप अप की फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे शूटिंग बोर्ड लिए पोज देते नजर आ रहे हैं. एक्टर शर्टलेस फोटोज में अपने एब्स फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं. पोस्ट के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘और आखिरकार ये खत्म हो गया… आप सभी के प्यार और इस फ्रैंचाइजी को इतनी दूर तक पहुंचने देने के लिए शुक्रिया. मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी किसी फिल्म के लिए इतना खून बहाया होगा. ये आपके लिए है. ‘बागी 4′ जल्द आ रहा है.’



‘बागी 4’ की रिलीज डेट
‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ के साथ सोनम बाजवा लीड एक्ट्रेस के रोल में दिखेंगी. संजय दत्त को फिल्म में विलेन अवतार में देखा जाएगा. फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.



[ad_2]
5 साल से फ्लॉप दे रहे टाइगर श्रॉफ को मिला पुरानी फ्रेंचाइजी का सहारा, फिर ‘बागी’ बनकर करेंगे रा

‘पंचायत’ स्टारकास्ट सैलरी: फैसल मलिक का खुलासा- किस्तों में होता है पेमेंट, बताया हर सीजन कैसे बढ़ती है फीस Latest Entertainment News

‘पंचायत’ स्टारकास्ट सैलरी: फैसल मलिक का खुलासा- किस्तों में होता है पेमेंट, बताया हर सीजन कैसे बढ़ती है फीस Latest Entertainment News

Kenya’s President warns against bid to ‘overthrow’ government by protests Today World News

Kenya’s President warns against bid to ‘overthrow’ government by protests Today World News